पाखंडियों की मत सुनिए, सपरिवार प्रयागराज आइए… महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को अमित मालवीय ने दी सलाह
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज में जारी महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंचने से कई बार लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इस बीच बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर हिंदू विरोधियों और वामपंथियों पर श्रद्धालुओं के बीच दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है.
मार्ग जितना दुर्लभ होता है, आस्था उतनी ही प्रखर होती है: अमित मालवीय
अमित मालवीय ने लिखा है कि प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ हिंदू आस्था का महापर्व है. करोड़ों श्रद्धालु देश और विदेश से त्रिवेणी संगम में स्नान और पुण्यलाभ के लिए पहुंच रहे हैं. स्वाभाविक है कि इससे व्यवस्थाओं पर बोझ बढ़ा है. कुछ वामपंथी और हिंदू-विरोधी मानसिकता के लोग इसकी आड़ में लोगों को महाकुंभ न जाने की सलाह देने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे. हिंदू समाज की इस अटल आस्था से वे विचलित हैं. वे यह नहीं समझ रहे कि मार्ग जितना दुर्लभ होता है, आस्था उतनी ही प्रखर होती है.
प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ हिंदू आस्था का महापर्व है। करोड़ों श्रद्धालु देश और विदेश से त्रिवेणी संगम में स्नान और पुण्यलाभ के लिए पहुंच रहे हैं। स्वाभाविक है कि इससे व्यवस्थाओं पर बोझ बढ़ा है। कुछ वामपंथी और हिंदू-विरोधी मानसिकता के लोग इसकी आड़ में लोगों को महाकुंभ न जाने की… pic.twitter.com/DddOYYIlV0
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 10, 2025
पाखंडियों की मत सुनिए: मालवीय
मालवीय ने लिखा है कि इन पाखंडियों की मत सुनिए. सपरिवार प्रयागराज आइए, त्रिवेणी संगम में स्नान कीजिए, गंगा मैया का आशीर्वाद लीजिए. यह अवसर 144 वर्षों में एक बार आता है. हमारे जीवनकाल में यह संयोग फिर नहीं आएगा. प्रशासन, भाजपा के कार्यकर्ता और प्रयागराज के स्थानीय निवासी पूरे मनोभाव से आपके आगमन को अविस्मरणीय बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
मालवीय ने लिखा है कि कल कटनी और प्रयागराज के बीच अधिक ट्रैफिक की बात सामने आई. महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मध्य प्रदेश के कटनी में भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक जी ने जलपान और लघु विश्राम के लिए व्यवस्था विकसित की है. महिलाओं और बुजुर्गों की जरूरतों का खास ख्याल रखा गया है. इसी प्रकार, अन्य स्थानों पर भी भाजपा कार्यकर्ता श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Delhi Election Result: कालकाजी सीट पर कौन मारेगा बाजी, सीएम आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी और अलका लांबा की चुनौती
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
एलोपैथी दवा भ्रामक विज्ञापन मामला : सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को फटकारा, 7 मार्च को होगी अगली सुनवाई
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
सिनेमा का सितारा,बदसूरत कह कर मां-बाप ने छोड़ा, बनी नृत्य सम्राज्ञी, बॉलीवुड को कराया डांस से परिचय, मधुबाला , रेखा , काजोल को सिखाया डांस, पहचाना ?
February 1, 2025 | by Deshvidesh News