अमृत भारत ट्रेन 2.0: दो साल में 50 रेलगाड़ियां बनेंगी, पहले के मुकाबले 12 बड़े सुधार होंगे
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

Amrit Bharat Train 2.0: अमृत भारत ट्रेन के द्वितीय संस्करण में ‘मॉड्यूलर शौचालय’, आपात ब्रेक प्रणाली और उन्नत डिजाइन जैसे 12 बड़े सुधार किए गए हैं. अगले दो वर्ष में ‘इंटिग्रल कोच फैक्टरी (आईसीएफ)’ में 50 ऐसी रेलगाड़ियां बनाई जाएंगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईसीएफ के महाप्रबंधक यू सुब्बा राव के साथ फैक्टरी का निरीक्षण करने के बाद कहा कि तमिलनाडु सरकार को लोगों की सेवा को राजनीति से ऊपर रखना चाहिए तथा केंद्र और उनका मंत्रालय लोगों के कल्याण की खातिर कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यहां आईसीएफ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘(यहां) अमृत भारत के दूसरे संस्करण (की रेलगाड़ियों का निर्माण होते) को देखकर बहुत खुशी हुई. आपको याद होगा, अमृत भारत के पहले संस्करण की जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरुआत की गयी थी. पिछले एक साल के अनुभव के आधार पर, अमृत भारत के दूसरे संस्करण में कई सुधार किए गए हैं.”
अमृत भारत 2.0 में क्या नया होगा
- अर्धस्वचालित ‘कपलेट’होंगे.
- मॉड्यूलर शौचालय होंगे.
- ‘चेयर पिलर’ और ‘पार्टिशन’होंगे.
- ‘इमरजेंसी टॉक बैक फीचर’होंगे.
- ‘इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम’होंगे.
- वंदे भारत ट्रेन की तरह निरंतर प्रकाश प्रणाली होगी.
- नए डिजाइन की सीट और ‘बर्थ’ होंगे.
- नये डिजाइन के साथ पूर्ण ‘पैंट्री कार’ होगी.
वैष्णव ने कहा कि इन रेलगाड़ियों के निर्माण में निम्न आय और निम्न मध्य आय वर्ग के परिवारों को ध्यान में रखा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दो वर्ष में (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में) अमृत भारत के द्वितीय संस्करण की 50 ऐसी रेलगाड़ियां बनाई जाएंगी. इससे लंबी दूरी तक यात्रा करने वाले लोगों को सस्ती सेवा और उच्च गुणवत्ता वाला यात्रा अनुभव मिल सकेगा.”
गरीबों का रखा जा रहा ध्यान
बाद में ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत करते हुए रेलमंत्री ने कहा कि अमृत भारत रेलगाड़ियों का डिजाइन गरीब से गरीब लोगों को भी आरामदेह सफर की सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से तैयार किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘अमृत भारत को वंदे (भारत) स्लीपर और अमृत भारत के पहले संस्करण के अनुभव के आधार पर डिजाइन किया गया है. सामान्य कोच में आरामदायक सीट, ‘चार्जिंग पॉइंट’, मोबाइल फोन और पानी की बोतल रखने की जगह और भी बहुत कुछ है.”
तमिलनाडु मिलकर काम करे
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को अपना सहयोग देना चाहिए क्योंकि मंत्रालय को भूमि आवंटन एक बड़ा मुद्दा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हमें भूमि अधिग्रहण में राज्य सरकार से सहयोग की आवश्यकता है. हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि लोगों की सुविधाएं राजनीति से ऊपर हों और हमें पहले लोगों के कल्याण को देखना चाहिए. मैंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री (एम के स्टालिन) से हमारा समर्थन करने का अनुरोध किया है.” उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु के लोग बेहतर सुविधाएं चाहते हैं तथा भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री वे सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अगर हम मिलकर (केंद्र और राज्य सरकार मिलकर) काम करें, तो हम लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं.”
रेल मंत्री ने कवच की दी जानकारी
मंत्री ने कहा कि रेलवे ने 10,000 इंजनों में कवच (ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करने वाली सुविधा) लगाए हैं और 15,000 किलोमीटर तक ‘ट्रैक साइड फिटिंग’ भी की जा रही है. जम्मू और श्रीनगर के बीच रेल संपर्क के संबंध में वैष्णव ने कहा कि यह ‘सपना साकार होने’ जैसी परियोजना है तथा रेल सुरक्षा आयुक्त ने रफ्तार परीक्षण किये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत, बहुत ही जटिल परियोजना है. यह 110 किलोमीटर मार्ग में करीब 97 सुरंग से गुजरता है और छह किलोमीटर पुल हैं.”रेलवे के पूंजीगत व्यय के बारे में उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने करीब 76 प्रतिशत धनराशि का इस्तेमाल कर लिया है और 2024 में रेलवे को पूंजीगत व्यय के लिए जो आवंटन मिला था, वह ऐतिहासिक है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Saif Attacked: सैफ के घर में क्या था कोई भेदिया? 8 सवाल, जो मुंबई पुलिस को कर रहे परेशान
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
Vitamin B12 की कमी को तेजी से दूर करने के लिए इन चीजों को करें डाइट में शामिल, फिर देखें कमाल
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में अमृत स्नान का ‘बुधादित्य योग’ क्या है? पढ़ें इसके बारे में हर बात
January 13, 2025 | by Deshvidesh News