सनम तेरी कसम की सुपरहिट गिटार थीम के पीछे है किसका हाथ? वो शख्स जिसने अपने संगीत से बनाया करोड़ों को दीवाना
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम जब दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, तो एक बार फिर यह 22 करोड़ के ओपनिंग वीकेंड के साथ ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई. इस फिल्म का संगीत बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया ने दिया था, लेकिन इसका आइकॉनिक थीम म्यूजिक, जो फिल्म की आत्मा है और इसकी भावनात्मक गहराई को और भी बढ़ाता है, वह कंपोजर और सिंगर-सॉन्गराइटर विवेक वर्मा ने तैयार किया और फिल्म में भी बजाया था. यह गिटार थीम सनम तेरी कसम के टाइटल ट्रैक (जिसे अंकित तिवारी और मोहम्मद इरफ़ान ने दो अलग-अलग वर्ज़न्स में गाया है) में भी इस्तेमाल हुआ, और इसे पूरी फिल्म के थीम म्यूजिक के रूप में भी रखा गया.यह वही धुन है, जिसने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी और फिल्म को और भी यादगार बना दिया.
विवेक वर्मा का संगीतमय सफर
विवेक वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत हिमेश रेशमिया को असिस्ट करने से की थी और अपनी म्यूज़िकल प्रतिभा को हर जॉनर में साबित किया. वह बॉलीवुड के साथ-साथ इंडिपेंडेंट म्यूजिक सीन में भी अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. हिमेश रेशमिया के साथ उनका कोलैबोरेशन कई हिट फिल्मों में दिखा है, लेकिन सनम तेरी कसम के लिए दिया गया उनका गिटार कंपोज़िशन फिल्म की इमोशनल जर्नी को और भी गहराई से महसूस करने में मदद करता है.
अब मिल रही सही पहचान
फिल्म की दोबारा रिलीज और सुपरहिट होने के बाद, अब लोग यह जानना चाहते हैं कि इस मैजिकल गिटार ट्यून के पीछे कौन है. अब जब इस थीम म्यूजिक की खूबसूरती एक बार फिर चर्चा में है, तो विवेक वर्मा को उनके शानदार योगदान के लिए सही पहचान मिल रही है. जब भी कोई म्यूजिक या फिल्म हिट होती है, तो उसका जादू सिर्फ गायक या मुख्य संगीतकार तक सीमित नहीं होता, बल्कि इसमें उन संगीतकारों और कंपोज़र्स की भी मेहनत होती है, जिन्होंने बैकग्राउंड में अपना जादू बिखेरा. इस फ़िल्म से, विवेक वर्मा ने अपने ब्रिलियंट गिटार कंपोज़िशन के जरिए संगीत जगत में एक ऐतिहासिक छाप छोड़ी है, और फिल्म की सफलता में उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण है.
अब जब भी आप सनम तेरी कसम का थीम म्यूजिक सुनेंगे, तो आपको उसमें विवेक वर्मा के मैजिक टच का एहसास जरूर होगा. यह भारतीय सिनेमा के सबसे पॉपुलर गिटार पीसेस में से एक बन चुका है. अगर विवेक की डिस्कोग्राफ़ी की बात करें तो उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ मिलकर सनम तेरी कसम के अलावा प्रेम रतन धन पायो, तेरा सुरूर, ऑल इज़ वेल जैसी कई फिल्मों में भी काम किया है. उनके
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या BJP में शामिल होंगे शशि थरूर? खुद बताया अपना फ्यूचर प्लान
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
इन लोगों को दही के साथ भूलकर भी नहीं खाना चाहिए ये चीजें, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
District Judge Exam Result: ओडिशा जिला जज परीक्षा में नहीं हुआ एक भी उम्मीदवार पास, सक्सेस रेट Zero
February 24, 2025 | by Deshvidesh News