Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अपने रूखे-सूखे होंठों को टमाटर से ऐसे करें गुलाबी, बहुत असरदार है ये नुस्खा 

January 17, 2025 | by Deshvidesh News

अपने रूखे-सूखे होंठों को टमाटर से ऐसे करें गुलाबी, बहुत असरदार है ये नुस्खा

Home remedy for pink lips : सर्दियों के मौसम में त्वचा शुष्क और बेजान हो जाती है. जिसके कारण न सिर्फ आपका चेहरा बल्कि होंठ रूखे-सूखे और फटे नजर आने लगते हैं. ऐसे में होंठों को गुलाबी और नरम बनाने के लिए टमाटर बेस्ट नैचुरल रेमेडी है. दरअसल, टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) और विटामिन C (vitamin c) होता है, जो त्वचा को नमी देने और रंगत को सुधारने में मदद करता है. ऐसे में आइए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करना है…

What is symptoms of stomach tumor : गंभीर हो सकता है स्टमक ट्यूमर, जानिए इसके क्या हैं लक्षण

टमाटर से होंठों को गुलाबी बनाने का तरीका – Make your dry lips pink with tomatoes, this recipe is very effective

टमाटर का रस

सबसे पहले आप एक ताजे टमाटर को काटकर उसका रस निकाल लीजिए. अब इसको अपनी अंगुली की मदद से धीरे-धीरे होंठों पर लगाएं. आप चाहें तो कॉटन का भी इस्तेामल कर सकते हैं. आप इसे रात भर के लिए लगाकर छोड़ दें, या फिर कम से कम 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लीजिए. 

टमाटर और शहद का मिश्रण

आप एक छोटा सा टमाटर लीजिए. इसे दो हिस्से में काट लीजिए और पल्प एक छोटी सी कटोरी में निकाल लीजिए. अब इसमें एक चम्मच शहद मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब इसे 10 से 15 मिनट होंठ पर लगाकर छोड़ दीजिए. फिर आप गुनगुने पानी से धो लीजिए. अब आपको अपने होंठ मुलायम और चमकदार नजर आएंगे. 

टमाटर और नींबू

आप एक टमाटर मैश करके आप उसमें नींबू का रस अच्छे से मिक्स कर लीजिए. फिर इस पैक को होंठों पर 15 से 20 मिनट लगाकर छोड़ दीजिए. अब आप होंठ साफ कर लीजिए. कुछ देर बाद लिप्स मुलायम और गुलाबी नजर आएंगे. 

अन्य उपाय

अगर आप चाहते हैं कि होंठ कटे-फटे और रूखे न हों तो इन्हें रोज अच्छे से मॉइश्चराइज करें. 
रोज होंठों पर लिप बाम जरूर लगाएं.
पानी भी खूब पिएं, इससे त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखने में मदद मिलेगी. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp