अपने रूखे-सूखे होंठों को टमाटर से ऐसे करें गुलाबी, बहुत असरदार है ये नुस्खा
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

Home remedy for pink lips : सर्दियों के मौसम में त्वचा शुष्क और बेजान हो जाती है. जिसके कारण न सिर्फ आपका चेहरा बल्कि होंठ रूखे-सूखे और फटे नजर आने लगते हैं. ऐसे में होंठों को गुलाबी और नरम बनाने के लिए टमाटर बेस्ट नैचुरल रेमेडी है. दरअसल, टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) और विटामिन C (vitamin c) होता है, जो त्वचा को नमी देने और रंगत को सुधारने में मदद करता है. ऐसे में आइए जानते हैं इसे कैसे इस्तेमाल करना है…
What is symptoms of stomach tumor : गंभीर हो सकता है स्टमक ट्यूमर, जानिए इसके क्या हैं लक्षण
टमाटर से होंठों को गुलाबी बनाने का तरीका – Make your dry lips pink with tomatoes, this recipe is very effective
टमाटर का रस
सबसे पहले आप एक ताजे टमाटर को काटकर उसका रस निकाल लीजिए. अब इसको अपनी अंगुली की मदद से धीरे-धीरे होंठों पर लगाएं. आप चाहें तो कॉटन का भी इस्तेामल कर सकते हैं. आप इसे रात भर के लिए लगाकर छोड़ दें, या फिर कम से कम 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लीजिए.
टमाटर और शहद का मिश्रण
आप एक छोटा सा टमाटर लीजिए. इसे दो हिस्से में काट लीजिए और पल्प एक छोटी सी कटोरी में निकाल लीजिए. अब इसमें एक चम्मच शहद मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लीजिए. अब इसे 10 से 15 मिनट होंठ पर लगाकर छोड़ दीजिए. फिर आप गुनगुने पानी से धो लीजिए. अब आपको अपने होंठ मुलायम और चमकदार नजर आएंगे.
टमाटर और नींबू
आप एक टमाटर मैश करके आप उसमें नींबू का रस अच्छे से मिक्स कर लीजिए. फिर इस पैक को होंठों पर 15 से 20 मिनट लगाकर छोड़ दीजिए. अब आप होंठ साफ कर लीजिए. कुछ देर बाद लिप्स मुलायम और गुलाबी नजर आएंगे.
अन्य उपाय
अगर आप चाहते हैं कि होंठ कटे-फटे और रूखे न हों तो इन्हें रोज अच्छे से मॉइश्चराइज करें.
रोज होंठों पर लिप बाम जरूर लगाएं.
पानी भी खूब पिएं, इससे त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखने में मदद मिलेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Exclusive: एक्स गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन के साथ फिल्म करने पर रोहमन शॉल का रिएक्शन, बोले- कोई भी फिल्म हो…
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
3 तरह से करें अखरोट को डाइट में शामिल, मक्खन की तरह पिघल जाएगी पेट में जमी चर्बी
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
1 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छाप दिए 45 करोड़ रुपये, हीरो की चमक गई किस्मत तो हीरोइन ने हमेशा के लिए एक्टिंग को कहा अलविदा…
February 13, 2025 | by Deshvidesh News