Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

अक्षय कुमार की बेटी नितारा पहुंची ISPL 2 का फिनाले देखने, मैच देखकर कुछ यूं हुई खुश, फैंस बोले- ट्विंकल खन्ना की कार्बन कॉपी 

February 16, 2025 | by Deshvidesh News

अक्षय कुमार की बेटी नितारा पहुंची ISPL 2 का फिनाले देखने, मैच देखकर कुछ यूं हुई खुश, फैंस बोले- ट्विंकल खन्ना की कार्बन कॉपी

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) सीजन 2 का फिनाले हाल ही में हुआ, जिसे देखने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े सितारे देखने पहुंचे.  आखिरी मैच माझी मुंबई और श्रीनगर के वीर के बीच होना था, जिसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इसी बीच एक वीडियो जो वायरल हो रहा है वह अक्षय कुमार का है, जिसमें उनकी बेटी नितारा भाटिया मैच का भरपूर लुत्फ उठाती हुई नजर आ रही हैं. एक क्लिप में तो वह गेम में आने वाले रोमांचक मोड़ पर रिएक्शन देते हुए भी दिख रही हैं, जिसे देखने के बाद फैंस जहां उन्हें ट्विंकल खन्ना की कार्बन कॉपी कह रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें अक्षय खन्ना का छोटा वर्जन कहते दिख रहे हैं. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि श्रीनगर के वीर क्रिकेट टीम के मालिक अक्षय कुमार हैं, जिसके चलते वह आईएसपीएल सीजन 2 के फिनाले में शामिल हुए. उन्होंने इस अवसर पर काले रंग की धारीदार शर्ट और पैंट पहनी थी. जबकि उनकी बेटी नितारा भाटिया भी उनके बगल में बैठी हुई दिखीं, जो सफ़ेद टॉप और डेनिम पहने हुए नजर आईं. इसके अलावा उनके साथ कुछ दोस्त भी मौजूद थे. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में नितारा भाटिया मैच के दौरान काफी स्ट्रेस में नजर आती हैं. वहीं उन्होंने हाथ से चेहरा छिपाया हुआ है. लेकिन जैसे ही मैच में रोमांचक मोड़ आता है तो वह एक्साइटेड हो जाती हैं और अक्षय कुमार उन्हें देखकर खुश होते हुए नजर आते हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने लिखा, बेटी एकदम मा पर गई है. दूसरे यूजर ने लिखा, ट्विंकल खन्ना कार्बन कॉपी. तीसरे यूजर ने लिखा, वह अपनी मां ट्विंकल खन्ना की जेरोक्स कॉपी हैं. चौथे यूजर ने लिखा, अक्षय कुमार कॉपी पेस्ट. 

बता दें, अक्षय कुमार ने साल 2001 में सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी की थी. वहीं उनके दो बच्चे आरव कुमार, जो 22 साल के हैं और नितारा भाटिया हैं, जो 12 की हैं. उनका जन्म 25 सितंबर 2012 को हुआ. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp