Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

अक्षय कुमार की इस हीरोइन के प्यार में दीवाना हो गया था मशहूर क्रिकेटर, दो बच्चों की मां बनने के बाद लिए 7 फेरे 

January 10, 2025 | by Deshvidesh News

अक्षय कुमार की इस हीरोइन के प्यार में दीवाना हो गया था मशहूर क्रिकेटर, दो बच्चों की मां बनने के बाद लिए 7 फेरे

फिल्म इंडस्ट्री में 1990 का दशक बेहद खास था. इस दौर की फिल्में, गाने और एक्ट्रेसेस आज भी बेहद पसंद की जाती हैं. कुछ एक्ट्रेसस ऐसी थी, जिन्होंने कुछ ही फिल्मों से फैंस को अपना दीवाना बना दिया. हालांकि कुछ फिल्मों के बाद ये इंडस्ट्री से गायब हो गईं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थी फरहीन. फरहीन ने साल 1992 में आई फिल्म ‘जान तेरे नाम’ (Jaan Tere Naam) से डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म से वह स्टार बन गईं. फरहीन फिल्म में रोनित रॉय के साथ दिखी थीं.

इस फिल्म में फरहीन और रोनित पर फिल्माया गया गाना ‘कल कॉलेज बंद हो जाएगा’ काफी हिट हुआ था. अपनी शुरुआती फिल्मों में उन्होंने अक्षय कुमार और  रोनित रॉय जैसे स्टार्स के साथ काम किया. उनका करियर पीक पर था कि तभी उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी और शादी कर ली. फरहीन लगभग 24 साल से इंडस्ट्री से दूर हैं. फरहीन फिल्म ‘जान तेरे नाम’ के बाद ‘सैनिक’, ‘नजर के सामने’, ‘फौज’, ‘दिल की बाजी’ और ‘आग का तूफान’ जैसी फिल्मों में दिखीं. साउथ से भी उन्हें काफी ऑफर्स मिले और उन्होंने कुछ फिल्में भी की. तभी फरहीन क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से मिली और उनसे प्यार हो गया. फरहीन ने अपना करियर छोड़ कर मनोज से शादी कर लिया. 

शादी और निकाह को लेकर फरहीन ने इंटरव्यू में बताया था कि लोगों को लगता था कि मैं मनोज के संग लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी, जबकि मुस्लिम लॉ के हिसाब से 1994 में मनोज संग उनका निकाह हो चुका था. लेकिन अगर हिंदू लॉ के हिसाब से देखें तो हम लिव इन रिलेशनशिप में थीं, क्योंकि मनोज प्रभाकर का तलाक नहीं हुआ था. साल 2008 में मनोज प्रभाकर का तलाक होने के बाद 2009 में दोनों ने फिर से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. जब हिंदू लॉ के हिसाब से शादी हुई तो उस समय फरहीन मां बन चुकी थीं और उनकी शादी में उनके दोनों बेटे शामिल हुए थे. 

फरहीन प्रभाकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लेटेस्ट फोटो शेयर करती रहती हैं. फरहीन प्रभाकर नाम से इंस्टा पर उनका अकाउंट है. फिलहाल वह अपनी फैमिली लाइफ को एजॉय कर रही हैं और बिजनेस संभाल रही हैं. फरहीन का हर्बल स्किन केयर प्रोडक्ट्स का नेचुरेंस हर्बल्स नाम की कंपनी है, जिसकी वह डायरेक्टर हैं. इसे उन्होंने पति मनोज प्रभाकर के साथ मिलकर खोला था.हालांकि अब उनके बच्चे बड़े हो गए हैं औऱ एक बार फिर से पुराने प्यार की तरफ लौटना चाहती हैं. वह फिल्मों में काम करना चाहती हैं, उन्हें इंतजार है किसी अच्छे प्रोजेक्ट की.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp