Deva Box Office Collection Day 3: रिलीज के बाद तीसरे दिन शाहिद कपूर की देवा ने की सबसे ज्यादा कमाई, पहले वीकेंड कमाए इतने
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

Deva 3 Days All Language Box Office Collection: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की देवा 31 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. बीते कई दिनों से फिल्म की चर्चा रही क्योंकि शाहिद पुलिस अवतार में नजर आ रहे हैं, जो कि माफिया के नियमों पर चलता है. इसके चलते फैंस भी फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आए. लेकिन जैसे फिल्म की चर्चा रिलीज से पहले थी. वैसा कलेक्शन ओपनिंग डे पर देखने को नहीं मिला. लेकिन दिन के साथ फिल्म की कमाई की रफ्तार भी बढ़ती हुई दिखी. वहीं तीसरे दिन हाल कुछ ऐसा था कि तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन सबसे ज्यादा रहा. इसके साथ ही पहले वीकेंड का कलेक्शन 20 करोड़ तक पहुंच गया है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, देवा ने तीसरे दिन यानी संडे को 7.15 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि पहले दिन 5.5 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी. वहीं दूसरे दिन 6.4 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. इसके चलते भारत में देवा का नेट कलेक्शन 19.05 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 30 करोड़ तक जा पहुंची है.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि रोशन एंड्रयूज की 2013 की मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस की रीमेक देवा है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में नजर आए थे. लेकिन निर्देशक ने फिल्म की कहानी के क्लाइमेक्स में एक अहम बिंदु को बदला दिया है. शाहिद एसीपी देव अम्ब्रे की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे है, जो अपने सबसे अच्छे दोस्त की हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में अपनी याददाश्त खो देता है. वहीं पूजा ने उसकी प्रेमिका, दीया सथाये नाम की एक रिपोर्टर की भूमिका निभाते हुए दिख रही है. पावेल गुलाटी और कुबरा सैत ने भी इसमें अहम भूमिकाएं निभाई हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले अक्षय कुमार और शाहिद कपूर की स्काई फोर्स रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं यह फिल्म अक्षय कुमार की हिट फिल्मों में गिने जाने से थोड़ी दूर है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या Delhi Metro के किराए में हुई बढ़ोतरी? DMRC ने सोशल मीडिया पर वायरल खबर पर दी ये सफाई
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
Vitamin B12 Deficiency: रात के खाने में शामिल कर लीजिए इस दाल का पानी, फिर कभी नहीं होगी विटामिन B12 की कमी
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली खान को चाकू मारने वाले आरोपी की तस्वीर आई सामने
January 16, 2025 | by Deshvidesh News