यह तस्वीर कइयों को मिर्ची लगाएगी… ट्रंप की शपथ में भारत का कद दिखा, पहली कतार में जयशंकर
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

दुनियाभर में भारत का कद किस कदर बढ़ रहा है और अमेरिका के लिए भारत के क्या मायने हैं, यह एक बार फिर से दुनिया को पता चल गया है. ट्रंप के शपथ समारोह से सामने आई तस्वीर से जानें कितनों को मिर्ची लगी होगी. दुनियाभर के प्रतिनिधियों की तरह ही भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण (S Jaishankar In Donald Trump Oath Ceremony) में शामिल होने वॉशिंगटन डीसी पहुंचे थे. शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे मेहमानों में जयशंकर की चर्चा इसलिए हो रही है क्यों कि उनको मेहमानों की पहली पक्ति में जगह दी गई थी. समारोह से सामने आई तस्वीरों में एस जयशंकर सबसे आगे बैठे दिखाई दे रहे हैं. वह इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ के साथ आगे की पंक्ति में बैठे दिखाई दिए. इस तस्वीर को बदलते भारत और अमेरिका और भारत के प्रगाढ़ होते रिश्तों के तौर पर देखा जा रहा है.
A great honour to represent India at the inauguration ceremony of @POTUS President Donald J Trump and @VP Vice President JD Vance in Washington DC today.
?? ?? pic.twitter.com/tbmAUbvd1r
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 20, 2025
ट्रंप का शपथ ग्रहण, पहली पक्ति में बैठ एस जयशंकर
बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के रूप में ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होने अमेरिका पहुंचे थे. जब डोनाल्ड ट्रंप पोडियम पर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले रहे थे, तब एस जयशंकर उनके बिल्कुल सामने बैठे हुए थे. यह तस्वीर अपने आप में काफी कुछ कह रही है. जिस पंक्ति में एस जयशंकर बैठे थे, उसी में इक्वाडोर के राष्ट्रपति भी बैठे हुए थे. विदेश मंत्री ने ट्रंप के शपथ ग्रहण की कुछ तस्वीरें अपने एक्स हैंडल पर शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि ट्रंप और जेडी वेंस के शपथ ग्रहण में भारत का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए बहुत ही सम्मान की बात है.

अमेरिका में दिखी भारत की धाक
एस जयशंकर की इस तस्वीर को अमेरिका में भारत की धाक के तौर पर देखा जा सकता है. उनको ट्रंप के बिल्कुल सामने यानी कि पहली पंक्ति में जगह मिलना यह दिखाता है कि भारत की धाक दुनियाभर में है. पूरी दुनिया का नजरिया भारत के प्रति बदल रहा है. बता दें कि ट्रंप के शपथ ग्रहण में जयशंकर का शामिल होना भारत की परंपरा के मुताबिक है. किसी भी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री की मौजूदगी भारत के विशेष दूत भेजने की परंपरा के मुताबिक है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या आपको भी होती है सोने में परेशानी? इन प्रोडक्ट्स से आएगी आपको अच्छी नींद और मिलेगा रातभर आराम
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
21 मार्च 2025 को आ रही है ये हॉरर थ्रिलर फिल्म, पहली झलक ने किए रोंगटे खड़े, फैंस बोले- कांतारा, तुम्बाड और ब्रह्मयुगम के…
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
ममता कुलकर्णी का स्टारडम हुआ खत्म पर ये लड़की बन गई सुपरस्टार, कभी बैकग्राउंड में करती थी डांस, नेट वर्थ 111 करोड़…पहचाना क्या?
February 21, 2025 | by Deshvidesh News