हर महीने यूट्यूब से इतनी मोटी कमाई करते हैं रणवीर अलाहाबादिया, इन जगहों से भी आती है अच्छी खासी रकम
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

Ranveer Allahbadia Net Worth: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहाबादिया उर्फ बीयरबाइसेप्स इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना कर रहे हैं. वह बीते दिनों वह अपूर्व मखीजा के साथ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट बतौर गेस्ट पहुंचे. यहां उन्होंने भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया. जिसके बाद से रणवीर अलाहाबादिया सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. रणवीर अलाहाबादिया भारत के सबसे प्रभावशाली इन्फ्लुएंसर में से एक हैं. ऐसे में जानते हैं कि रणवीर अलाहाबादिया कितनी संपत्ति के मालिक हैं और उनकी कमाई के स्त्रोत क्या हैं.
अंग्रेजी वेबसाइट फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार डॉक्टरों के परिवार से आने वाले रणवीर अलाहाबादिया ने मुंबई के द्वारकादास जे. संघवी कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में बी.टेक किया है. डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने अपना फिटनेस ऐप लॉन्च किया. 22 साल की उम्र में रणवीर ने अपना यूट्यूब चैनल BeerBiceps लॉन्च किया, जो शुरू में फिटनेस और कुकिंग पर आधारित था. बाद में, उन्होंने अपने कंटेंट को सेल्फ डवलपमेंट और स्टाइलिंग पर आधारित बनाया.
रणवीर अलाहाबादिया ने अपने कॉलेज के जूनियर स्टूडेंट विराज के साथ मिलकर मोंक एंटरटेनमेंट नाम की एक टैलेंट मैनेजमेंट और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग कंपनी बनाई है. रणवीर ने 3-4 युवा इंजीनियरों के साथ कंपनी शुरू की और तब से अब तक इसमें 200 से ज्यादा टीम मेंबर शामिल हो चुके हैं. रणवीर अलाहाबादिया ने कई वेंचर के सह संस्थापक रहे हैं, जिनमें बिगब्रेनको (एक यूट्यूब चैनल), लेवल सुपरमाइंड (एक स्व-सहायता ऐप), बिगब्रेनको की ओर से राज और बीयरबाइसेप्स स्किलहाउस शामिल हैं.
उन्होंने साल 2019 में पॉडकास्ट शुरू किया, जिसका नाम आज द रणवीर शो है, जो भारत का टॉप पॉडकास्ट है. रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में प्रियंका चोपड़ा, कृति सनोन, अजय देवगन, वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, एपी ढिल्लों, दिलजीत दोसांझ, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, जॉन अब्राहम, हनी सिंह, करीना कपूर खान, शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी, आयुष्मान खुराना, सैफ अली खान सहित कई हस्तियां मेहमान के रूप में दिख चुकी हैं. कथित तौर पर रणवीर हर महीने यूट्यूब से लगभग 35 लाख रुपये कमाते है. 12 यूट्यूब चैनलों पर 6 बिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ, वह रॉयल्टी और ब्रांड एंडोर्समेंट के माध्यम से भी कमाई करते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
यूक्रेन के राष्ट्रपति से व्यवहार का यह सही तरीका नहीं था: जेलेंस्की-ट्रंप विवाद पर बोले EU कमिश्नर
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 14 साल की जेल, पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की सजा
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh 2025 : किस समय कौन सा अखाड़ा संगम में करेगा अमृत स्नान, यहां देखें लिस्ट
January 13, 2025 | by Deshvidesh News