‘शीशमहल’ में नहीं रहेंगे दिल्ली के नए सीएम, जानें बंगले को लेकर BJP ने क्या बनाया है प्लान
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है. बीजेपी ने शराब घोटाले से लेकर ‘शीशमहल’ बनाने जैसे आरोप लगाकर अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की सत्ता से बदेखल किया है. वहीं अब सूत्रों से खबर आ रही है कि जो भी बीजेपी की और से भावी मुख्यमंत्री होगा, वो इस घर में नहीं रहेगा. इतना ही नहीं इस घर को कुछ समय के लिए म्यूजियम में बदल दिया जाएगा और इसे आम आदमी के लिए खोला जाएगा. ताकि जनता को पता चल सके इस बंगले को बनाने में केजरीवाल ने कितना खर्च किया है. दरअसल उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित फ्लैगस्टाफ रोड पर बंगले नंबर-6 को बीजेपी ने ‘शीशमहल’ का नाम दिया है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस घर में रहते थे. बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल ने इस घर पर करोड़ों रुपये खर्च किए थे.
बीजेपी ने केजरीवाल पर क्या लगाए थे आरोप?
- 6, फ्लैगस्टाफ रोड आवास में अवैध निर्माण कराया
- रेनोवेशन के नाम पर नियम तोड़े गए
- 2 सरकारी बंगलों को मिलाकर आलीशान महल बनाया
- बंगले के निर्माण में करोड़ रुपये खर्च किए
बीजेपी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि इस घर में करोड़ रुपये का खर्च किया गया है. पूरे घर को लग्जरी होटल की तरह बनाया गया है. बीजेपी ने इस घर से जुड़े कई वीडियो भी शेयर किए थे.
केजरीवाल एक घर से संतुष्ट नहीं थे: अमित शाह
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह ने दिल्ली चुनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास ‘शीश महल’ को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. अमित शाह ने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल एक घर से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने ‘शीश महल’ बनवाया.
शाह ने कहा था “2013 में केजरीवाल कहते थे कि सीएम बनने के बाद वह घर, कार या सुरक्षा नहीं लेंगे. लेकिन उन्होंने कार और बंगला भी ले लिया. वह एक घर से संतुष्ट नहीं थे, इसलिए उन्होंने ‘शीश महल’ बनवाया. ये 51,000 करोड़ रुपये किसका है? यह दिल्ली के लोगों का है. मैं वादा करता हूं कि हम ‘शीश महल’ को जनता के दर्शन के लिए खोलेंगे… केजरीवाल ने करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है, तो क्या उन्हें फिर से सत्ता में आना चाहिए?”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इन 4 लोगों को सोने से पहले जरूर खानी चाहिए 2 हरी इलायची, फायदे जानकर आज से ही करने लगेंगे सेवन
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, राष्ट्रपति आवास के बाहर जुटे समर्थक
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
रात को सोने से पहले गुनगुने दूध में मिलाकर पी लें ये एक चीज, फिर जो होगा वो आपने कल्पना भी नहीं की होगी
January 29, 2025 | by Deshvidesh News