शाही परिवार ने राष्ट्रपति का अपमान किया… दिल्ली की द्वारका रैली में बोले PM मोदी
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

PM Modi Reveals BJP Agenda In Dwarka: पीएम मोदी ने दिल्ली की द्वारका में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि बीते 11 साल में आपदा ने सबके साथ सिर्फ लड़ाई-झगड़ा ही किया है. ये केंद्र सरकार से लड़ते हैं, यूपी वालों से लड़ते हैं, हरियाणा से लड़ते हैं. आगे भी यही रहे तो दिल्ली और पिछड़ती जाएगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली को केंद्र और राज्य सरकार की डबल इंजन वाली सरकार चाहिए. आपने पहले कितने ही साल कांग्रेस को देखा, फिर दिल्ली पर AAP-दा वालों ने कब्जा कर लिया. आपने मुझे देश की सेवा करने का बार-बार अवसर दिया है, अब आप मुझे डबल इंजन सरकार बनाकर दिल्ली की भी सेवा करने का मौका दें.
पीएम मोदी अपने चिर-परिचित अंदाज में बोले. “दिल्ली में मतदान होने में अब बस पांच दिन बचे हैं. दिल्ली ने ठान लिया है कि AAP-दा वालों को भगाना है, इस बार भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाना है. AAP-दा वालों ने दिल्ली को अपनी राजनीति चमकाने का ATM बना दिया है. AAP-दा वालों ने दिल्ली का पैसा निचोड़ लिया है, लूट लिया है. दिल्ली में घोटाले करके ये AAP-दा वाले कालेधन से देश के दूसरे राज्यों में राजनीति चमकाते हैं.”
‘तालमेल वाली सरकार चाहिए’
प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में तकरार वाली नहीं, तालमेल वाली सरकार चाहिए, ताकि मिलजुल कर दिल्ली की हर बड़ी समस्या का समाधान हो. हमें मिलकर दिल्ली को लूट और झूठ की AAP-दा से मुक्त कराना है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ही हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे, हम AAP-दा के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. जिन लोगों ने दिल्ली को लूटा है, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा और जो कुछ उन्होंने लिया है उसे वापस करने को कहा जाएगा. विधानसभा के पहले सत्र में सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी. यह रिपोर्ट AAP-दा के घोटालों का खुलासा करेगी, इसलिए वे इसे छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.
‘हरियाणा से नफरत’
PM मोदी ने कहा कि मेरा अपना तो कोई घर नहीं है, लेकिन मेरा सपना है कि मैं हर गरीब को पक्का घर दूं. लेकिन यहां की AAP-दा सरकार पूरी ताकत से जुटी हुई है कि आपको पक्के घर न मिल पाएं. आपदा के प्रति दिल्ली की जनता का गुस्सा बढ़ता देख इस पार्टी ने खुलेआम झूठ बोलना शुरू कर दिया है. आपदा की हरियाणा के प्रति नफरत साफ है और उनकी हरकतें इसे दर्शाती हैं. जब भी दिल्ली को प्रदूषण की समस्या का सामना करना पड़ता है तो उन्होंने हरियाणा के किसानों को दोषी ठहराया है. अब वे हरियाणा पर यमुना नदी को प्रदूषित करने का आरोप लगा रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये टीवी पर, अखबारों में, सड़कों के किनारे अपने चेहरे चमकाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं, लेकिन आपकी गली, नाली, सीवर, सड़क, पाइपलाइन… इनको बनाने के लिए AAP-दा वाले पैसा नहीं देते.
कांग्रेस पर किया जोरदार हमला
राष्ट्रपति पर सोनिया गांधी की टिप्पणी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी बोले, “कांग्रेस के शाही परिवार का अहंकार आज देश ने फिर देखा है. आज हमारी सम्मानीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने संसद को संबोधित किया. उन्होंने देशवासियों की उपलब्धियों के बारे में बताया, विकसित भारत के विजन के बारे में बताया. हिंदी उनकी मातृभाषा नहीं है, फिर भी उन्होंने बहुत ही बेहतरीन भाषण दिया, लेकिन कांग्रेस का शाही परिवार उनके अपमान पर उतर आया है.’
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आर्थिक समझौते की रूपरेखा पर यूक्रेन सहमत, वाशिंगटन यात्रा पर जा सकते हैं जेलेंस्की
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
कर्नाटक के धारवाड़ में गैस पाइपलाइन में अचानक लगी आग, लपटें देख मची अफरा-तफरी
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
वो पायलट जिसने इश्क की खातिर पाकिस्तान की जेल में गुजार दिए थे 20 साल, कहानी देखकर आप भी कहेंगे इश्क तुझे सलाम
February 14, 2025 | by Deshvidesh News