मोटापे से निपटने के लिए लाइफस्टाइल में बदलाव जरूरी- डॉ. अंबुज रॉय
February 5, 2025 | by Deshvidesh News

आज के समय में भारत में मोटापा एक बढ़ती हुई स्वास्थ्य समस्या बनती जा रही है, जो न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहरा प्रभाव डाल रही है. इस विषय पर कार्डियोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. अंबुज रॉय ने कहा कि मोटापा कई स्वास्थ्य जोखिमों का कारण बन सकता है. इनमें कार्डियोवैस्कुलर जोखिम, दिल का दौरा, एंजाइना, स्ट्रोक, जोड़ों की समस्याएं, यकृत से जुड़ी बीमारियां और महिलाओं में एंडोक्राइन संबंधी समस्याएं जैसे पीसीओडी और बांझपन शामिल हैं. डॉ. रॉय ने बताया कि मोटापे से निपटने के लिए सबसे प्रभावी तरीका लाइफस्टाइल में बदलाव लाना है. नियमित व्यायाम और संतुलित आहार को अपने जीवन का हिस्सा बनाना इस समस्या को दूर करने में सहायक हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि मोटापा न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि यह मानसिक और भावनात्मक समस्याओं का कारण भी बन सकता है.
मोटापा और मानसिक स्वास्थ्य के बीच के संबंध- (Relationship between obesity and mental health)
मोटापा और मानसिक स्वास्थ्य के बीच के संबंध को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा कि मोटापा और मानसिक स्वास्थ्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. जब लोग तनावग्रस्त होते हैं, तो मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार तनाव के कारण वे अधिक खाना खाने लगते हैं, जिसे ‘स्ट्रेस-रिलेटेड ईटिंग’ कहा जाता है.” उन्होंने बताया कि जब कोई व्यक्ति मोटा हो जाता है और उसका शारीरिक आकार बदलता है, तो समाज में सुंदरता और फिटनेस के मानकों पर खरा नहीं उतरता, तो यह तनाव और आत्म-सम्मान की कमी का कारण बनता है.
ये भी पढ़ें- घर पर चुटकियों में कान का मैल कैसे निकालें? कान की गंदगी साफ करने के सबसे सुरक्षित और आसान घरेलू उपाय

Photo Credit: AI Generated Image
मोटापे के कारण- (Reasons for obesity)
डॉ. रॉय ने बताया कि मोटापे का कारण केवल खानपान और लाइफस्टाइल नहीं होते, बल्कि कुछ मामलों में जीन भी जिम्मेदार हो सकते हैं.” उन्होंने कहा कि बच्चों में जो मोटापा देखा जाता है, वह कभी-कभी जीन से संबंधित हो सकता है. इसके अतिरिक्त, प्रदूषण और तनाव के कारण डीएनए में बदलाव भी मोटापे को उत्पन्न कर सकते हैं.
भारत में मोटापे के बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों की लाइफस्टाइल का प्रभाव अब भारत में भी देखने को मिल रहा है. हमारी खाने की आदतें अब अमेरिकी स्टाइल जैसी हो गई हैं और इसके कारण मोटापे के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह समस्या केवल शहरी इलाकों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसका असर दिखाई दे रहा है. मोटापे से बचने के लिए हर व्यक्ति को अपनी लाइफस्टाइल में सुधार करना होगा, जिसमें आहार और व्यायाम दोनों महत्वपूर्ण पहलू हैं.
क्यों दोबारा हो जाता है कैंसर, एक्सपर्ट ने बताई हैरान करने वाली वजह
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दुकानों में साफ-सफाई करती थी ये लड़की, कभी उड़ी थी रणबीर कपूर के साथ अफेयर की अफवाह, शाहरुख खान संग एक फिल्म ने बदली किस्मत
February 2, 2025 | by Deshvidesh News
बच्चे का कारनामा देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली, वीडियो देख लोग बोले- नीम के दातून की ताकत
January 26, 2025 | by Deshvidesh News
जल्दी करें, भारी छूट पर खरीद लें ये ब्रांडेड इयरफोन्स, ऑफर्स ऐसे नहीं हटा पाएंगे नज़रें
January 20, 2025 | by Deshvidesh News