मोकामा फायरिंग केस में गैंगस्टर सोनू गिरफ्तार, अनंत सिंह का करीबी भी दबोचा गया
January 24, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के मोकामा फायरिंग मामले में गैंगस्टर सोनू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा रोशन सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है जो कि अनंत सिंह का करीबी सहयोगी है. बुधवार को मोकामा का नौरंग जलालपुर गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है. वीडियो किसी मकान की छत से बनाया गया है. दूर गली में एक सफेद गाड़ी खड़ी है. अचानक गोलियां चलने लगती हैं और एक के बाद एक ऐसे चलती हैं कि रुकने का नाम ही नहीं लेतीं. जब गोली चली तो गांव में अफरातफरी मच गई…लोग इधर उधर भागने लगे. थोड़ी ही देर में पता चला कि गोलीबारी पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई है. इसी के साथ नौरंगा जलालपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. इसी मामले में पुलिस का एक्शन शुरू हुआ है.
आखिर किस बात को लेकर दोनों गुटों में हुई फायरिंग
पुलिस को अभी तक की जांच में पता चला है कि सोनू-मोनू गुट और अनंत सिंह के लोगों के बीच एक घर पर कब्जा करने को लेकर टकराव हुआ है. स्थानीय लोगों का मानना है कि दोनों ही तरफ से 50 से 60 राउंट की फायरिंग हुई है. हालांकि, पुलिस के अनुसार मौके से तीन खोखे ही बरामद हुए हैं. पुरी घटना नौरंगा-जलालपुर की बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि सोनू-मोनू गिरोह ने एक परिवार की पिटाई कर घर से बेदखल कर ताला जड़ दिया था. इसके बाद अनंत सिंह गैंगस्टर के घर आ धमके. अनंत सिंह को अपने घर पर देखकर दोनों भाइयों ने फायरिंग शुरू कर दी. अनंत सिंह का कहना है कि फायरिंग की शुरुआत सोनू-मोनू गुट की तरफ से की गई थी.
पुलिस ने क्या कुछ कहा है
इस मामले में अनंत सिंह और सोनू-मोनू गुट के बीच बुधवार की शाम हुई गोलीबारी को लेकर बिहार पुलिस की जांच चल रही है. अभी तक की जांच में पता चला है कि सोनू-मोनू ने मुकेश कुमार के घर पर ताला लगा दिया था. सोनू-मोनू की इस हरकत से अनंत सिंह काफी गुस्से में थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हो गई. पुलिस की जांच में पता चला है कि सोनू-मोनू ने पैसे की लेनदेन को लेकर मुकेश के घर पर ताला जड़ दिया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह शाइन करने लगेगी आपकी Skin, अगर घर ले आए Este Lauders के ये Skincare प्रोडक्ट
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
क्या पंजाब के ‘आप’ नेता ने रचा खूनी खेल? पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
Oscar में हारकर जीती ‘बगावती’ ईरानी फिल्म, छिपकर बनाया, डायरेक्टर-एक्ट्रेस को मिली है कोड़े की सजा
March 3, 2025 | by Deshvidesh News