‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर घमासान, अखिलेश बोले- ममता ने जो कहा है, ठीक ही कहा, बीजेपी का पलटवार
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

ममता बनर्जी ने मंगलवार को महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बोला था और इसी पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. उनके इस बयान को समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने सही करार दिया है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘ममता बनर्जी ने जो कहा ठीक ही कहा है. बंगाल के जिन लोगों की मौत हुई, उनका पता नहीं. लिस्ट में बंगाल के लोगों के नाम भी नहीं हैं.’
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कही ये बात
वहीं दूसरी ओर ममता बनर्जी के बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ‘यह मुस्लिम समर्थकों को खुश करने की कोशिश है और ममता को इसका खामियाजा भुगतना होगा.’ ममता बनर्जी के इस बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है.
ममता बनर्जी के बयान को बताया निंदनीय
ब्रजेश पाठक ने कहा, “ममता बनर्जी का यह निंदनीय बयान है. सनातन के खिलाफ, धर्म के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी एक फैशन बन गया है. विपक्षी नेता अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.”
केशव प्रसाद मौर्य ने भी किया पलटवार
केवल ब्रजेश पाठक ही नहीं बल्कि केशव प्रसाद मौर्य ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि “महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहना या फिर भारतीय संस्कृति को मानने वाले करोड़ों हिंदुओं का अपमान है और इसका जवाब भी उन्हें मिलेगा. चाहे ममता बनर्जी हों या अखिलेश यादव हों… उन्हें अपने इस बयान के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए.”
ममता बनर्जी ने कही थी ये बात
ममता बनर्जी ने कहा था कि “महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ बन गया है”. उन्होंने कहा कि वीवीआईपी लोगों को कुंभ में खास सुविधाएं दी जा रही हैं, जबकि गरीबों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. ममता बनर्जी ने दावा किया कि हाल में हुई भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर महाकुंभ ‘मृत्यु कुंभ’ बन गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सोमनाथ मंदिर के पास बुलडोजर एक्शन मामला: मुस्लिम पक्ष ने मांगी उर्स की इजाजत, SC ने खारिज की याचिका
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, करेक्शन 27 फरवरी से
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
UP Madarsa Board Exam 2025: यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी, परीक्षा 17 फरवरी से शुरू
January 31, 2025 | by Deshvidesh News