महिला पैनल की सुनवाई में नहीं पहुंचे रणवीर इलाहाबादिया, बताई ये वजह
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना समेत ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के यूट्यूबर्स के लिए सुनवाई की नई तारीख जारी की है. ऐसा इसलिए क्योंकि शो पर की गई अभद्र टिप्पणियों के संबंध में अपने समन के जवाब में वो उपस्थित नहीं हुए हैं. महिला आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी, सौरभ बोथरा और बलराज घई को सोमवार दोपहर में पेश होने के लिए बुलाया था.
कोई यूट्यूबर नहीं हुआ पेश
हालांकि, सभी यूट्यूबर्स सुरक्षा, पूर्व यात्रा प्रतिबद्धताओं और अन्य चुनौतियों का हवाला देते हुए पैनल के सामने उपस्थित होने में विफल रहे. रणवीर इलाहाबादिया ने कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और इस वजह से सुनवाई को तीन हफ्तों के लिए टालने का अनुरोध किया है. इसके बाद अब उन्हें 6 मार्च को पैनल के सामने आने के लिए कहा गया है. इसी तरह अपूर्वा मखीजा ने भी सुरक्षा संबंधी चिंताएं जताई थीं और पैनल से वर्चुअल रूप से पेश होने का अनुरोध किया था. हालांकि, पैनल ने उनके इस अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया है और उन्हें भी 6 मार्च को पेश होने के लिए कहा है.
अमेरिका में हैं समय रैना
समय रैना इस वक्त अमेरिका के पहले से प्लान ट्रिप पर हैं. उन्होंने आयोग को आश्वासन दिया है कि वो भारत लौटने के बाद सुनवाई के लिए पहुंचेंगे. आयोग ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और उन्हें 11 मार्च को पेश होने के लिए कहा है. वहीं कॉमेडियन जसप्रीत सिंह भी पेरिस के प्री-प्लान ट्रिप पर हैं और 10 मार्च तक वापस आएंगे. ऐसे में उन्हें भी पैनल ने 11 मार्च को पेश होने के लिए कहा है.
आशीष चंचलानी के वकील दिया उनकी बीमारी का हवाला
आशीष चंचलानी के वकील ने उनकी बीमारी का हवाला देते हुए उनकी ओर से पैरवी की थी और अब 6 मार्च को पैनल ने उन्हें पेश होने के लिए कहा है. ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के निर्माता बलराज घई ने आयोग को बताया कि वो इस वक्त भारत से बाहर हैं और वापस आने के बाद जवाब देंगे. इस पर आयोग ने सुनवाई की तारीख 11 मार्च तय की है. अन्य दो निर्माता – तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा – ने समन का जवाब नहीं दिया, जिसकी पैनल ने निंदा की है. उन्हें 6 मार्च को फिर से पेश होने के लिए बुलाया गया है.
इसके अलावा, महाराष्ट्र साइबर सेल ने रैना को 18 फरवरी को व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा था. हालांकि, वह अमेरिका गए हुए हैं और इसलिए उन्होंने एक याचिका दायर की है जिसमें कहा गया है कि वह 17 मार्च से पहले भारत नहीं लौट पाएंगे. साइबर सेल ने याचिका को खारिज कर दिया है.
क्या है इंडियाज गॉट लैटेंट विवाद
बता दें कि ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. इस टिप्पणी ने बड़े पैमाने पर आक्रोश पैदा किया, जिसके कारण सोशल मीडिया लोगों ने कई सवाल खड़े किए. इस हफ्ते की शुरुआत में, मुंबई और असम पुलिस की टीमें इलाहाबादिया का बयान दर्ज करने के लिए उनके घर गईं, लेकिन उन्हें घर पर ताला लगा मिला.
इसके एक दिन बाद, इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि वह पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं और “सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहेंगे”. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘इससे लोगों को मालिकाना हक मिलेगा…’, संपत्ति कार्ड का वितरण करने के दौरान बोले पीएम मोदी
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
UP Police Constable 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड इस तारीख को होगा जारी, चेक डिटेल्स
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ भगदड़ : 30 श्रद्धालुओं की मौत, 60 जख्मी; जानिए कैसे हुआ हादसा
January 29, 2025 | by Deshvidesh News