मरीज बनकर पहुंचे थे अपराधी, डॉक्टर को बंधक बना 3.5 लाख नकदी समेत 10 लाख के गहने लूटे
January 25, 2025 | by Deshvidesh News

वैशाली जिले के बिंदुपुर इलाके में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, कुछ अपराधियों ने इलाज के बहाने से डॉक्टर और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर नकदी और लाखों के गहने लूट लिए. इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की पहचान में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
बिंदुपुर इलाके में डॉक्टर विनोद गुप्ता के घर में 4 अपराधी इलाज के बहाने पहुंचें. घर में प्रवेश करते ही अपराधियों ने गन निकाल कर डॉक्टर और उनकी पत्नी पर तान दी. अपराधियों ने दोनों को बंधक बनाकर करीब 3.5 लाख रुपये कैश और 10 लाख से ज्यादा के आभूषण लूट लिए.
बेटी की शादी की थी तैयारी
डॉ विनोद गुप्ता ने बताया कि ये सभी सामान बेटी की शादी के लिए रखे गए थे. उन्होंने बताया कि अपराधी 4 की संख्या में घर आए. उन्होंने बताया कि एक अपराधी ने बीमार होने का नाटक किया. जैसे ही घर में दाखिल हुए, उन्होंने गेट बंद कर दिया और बंदूक निकाल कर हमें बंधक बना लिया. इसके बाद अपराधियों ने मोबाइल भी छीन लिया. घटना के बाद डॉक्टर ने 112 डायल कर पुलिस को जानकारी दी.
पुलिस का बयान
पुलिस को सूचना मिलते ही डॉक्टर के घर पर आई. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने कहा है कि अपराधियों की तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
MoEFCC Recruitment 2025: पर्यावरण मंत्रालय में निकली वैकेंसी, सैलरी 218000 तक, जानें कैसे करें अप्लाई
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
लाफ्टर शेफ्स में अपने लुक्स से समझौता करने से रुबीना दिलैक ने किया मना, बोलीं- “मैं अपने लुक या अपने…
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
Chhattisgarh Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ कक्षा 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर भी स्टूडेंट, अगली क्लास में होंगे प्रमोट
February 6, 2025 | by Deshvidesh News