बच्चों की ये 5 आदतें करती हैं बुरी संगत की तरफ इशारा, समय रहते पहचानना है जरूरी
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

Parenting Tips: बच्चे जब छोटे होते हैं तो पानी की तरह होते हैं जिन्हें जिस बर्तन में डालो उसी में ढलकर रह जाते हैं. ऐसे में बच्चे अच्छी और बुरी दोनों तरह की बातें बहुत जल्दी सीख लेते हैं. इसलिए कोशिश की जाती है कि बच्चों में सिर्फ अच्छी आदतें ही डाली जाएं. लेकिन, कई बार बच्चे बुरी संगति (Bad Company) में पड़कर बुरी आदतें सीख लेते हैं. ये बुरी संगति बच्चों के स्कूल के दोस्तों, मोहल्ले के दोस्तों या फिर ट्यूशन वगैरह में मिलने वाले दोस्तों की भी हो सकती है. होता तो यह भी है कि छोटे बच्चे बड़े बच्चों को देखकर कई ऐसी बातें सीख लेते हैं जो सही नहीं होती हैं. ऐसे में माता-पिता को समय रहते बच्चों को इस बुरी संगति से निकालना जरूरी होता है.
बदलते मौसम में इम्यूनिटी को मजबूत बनाएंगी ये 5 आदतें, डॉक्टर ने दी सलाह
बच्चों की बुरी संगति के संकेत | Signs That Your Child Is In Bad Company
झूठ बोलने की आदत
माता-पिता कभी नहीं चाहते कि बच्चा झूठ बोले. लेकिन, बच्चे सफेद झूठ (Lie) बोलने की आदत डाल लेते हैं. घर देरी से आने का झूठ या फिर समय से किसी काम को ना करने का झूठ बच्चे किसी दोस्त के कहने पर कह सकते हैं. इसे ही बुरी संगति कहा जा सकता है.
दूसरों की चीजें अपने पास ले आना
कई बार बच्चों के पास हर दिन कोई ना कोई नई चीज दिखना शुरू हो जाती है. बिना पैसों के और बिना माता-पिता के दिलाए अगर बच्चों के पास नई चीजें आती हैं तो इसका मतलब है या तो बच्चों को कोई और वो चीजें लाकर दे रहा है या फिर बच्चे किसी से वो चीजें बिना बताए या छीनकर ले रहे हैं. ऐसे में बच्चे से सही तरह से पूछें कि उसके पास ये चीजें आ कहां से रही हैं.
बर्ताव में बदलाव
अगर हर समय हंसने-खेलने वाला बच्चा अचानक ही सबसे लड़ाई-झगड़ा करने लगे तो इसकी वजह यह हो सकती है कि बच्चा अब जिन दोस्तों के साथ हैंग-आउट करता है उनके साथ वह झगड़ा करता है या उन्हें झगड़ता देख रहा है.
हर समय पैसे मांगना
बच्चे अपने दोस्तों की तरह ही नए-नए खिलौने या कपड़े खरीदना चाहते हैं. लेकिन, अगर हर दिन ही बच्चा किसी ना किसी नई चीज के लिए पैसे मांगने लगे और पैसे ना मिलने पर गुस्सा (Anger) करने लगे तो इसकी वजह यह हो सकती है कि उनके नए दोस्त उनके सामान के साथ अपने सामान की तुलना करने लगते हैं. इस तुलना के कारण ही बच्चे नई और महंगी चीजें मांगना शुरू कर देते हैं.
गाली देने की आदत
अगर बच्चा अचानक ही गाली देना शुरू कर देता है तो यह आदत सीधेतौर पर इस तरफ इशारा है कि बच्चा बुरी संगत में है. अगर बच्चे के आस-पास के लोग गाली देते हैं तो बच्चा भी इस तरह की भाषा कैच करने में ज्यादा समय नहीं लगाता.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भूकंप के तेज झटकों से सहमी दिल्ली, राजधानी में पिछले एक साल में कब-कब कांपी धरती
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
नसें सिकुड़ा देने वाली कंपकंपाती ठंड में शादी का जोड़ा पहनकर पहुंच गई महिला, ब्राइडल लहंगे में की आइस स्केटिंग
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
मुस्तफाबाद का नाम बदलने पर क्यों अड़ गए BJP विधायक, पढ़ें आखिर क्या है इसके पीछे का ‘खेल’
February 9, 2025 | by Deshvidesh News