पीएम मोदी के संदेश पर सीएम योगी का बड़ा फैसला, श्रद्धालुओं की सेवा करने वालों को किया जाएगा सम्मानित
February 24, 2025 | by Deshvidesh News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकुंभ को लेकर स्वच्छता कर्मियों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालु ऐसे लोगों का गुणगान कर रहे हैं. महाकुंभ में काम कर रहे स्वच्छता कर्मी दिन रात लोगों की सेवा में जुटे हैं. करीब पंद्रह हज़ार ऐसे सफ़ाईकर्मी 13 जनवरी से ही सेवा में जुटे हैं. अब तक 62 करोड़ से अधिक लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
महाकुंभ को सफल बनाने में यूपी सरकार ने झोंकी ताकत
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मौक़े पर जाकर इंतज़ाम देखते हैं. प्रयागराज महाकुंभ ख़त्म होने में अब बस चार दिन बचे हैं. महाशिवरात्रि पर आख़िरी स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ फिर से बढ़ गई है. पिछले चार दिनों में सीएम योगी तीन बार प्रयागराज पहुंच चुके हैं. कभी साधु संतों से मिलने तो कभी अधिकारियों की बैठक के लिए तो कभी व्यस्था देखने. यूपी सरकार ने सनातन धर्म के इस आयोजन में पूरी ताक़त झोंक दी है.
महाकुंभ में आख़िरी स्नान 26 फ़रवरी को
प्रयागराज के महाकुंभ में आख़िरी स्नान 26 फ़रवरी को है. इसके ठीक अगले दिन सीएम योगी एक बार फिर महाकुंभ के मेले में रहेंगे. लेकिन इस बार वे उन लोगों का सम्मान करेंगे, जिन्होंने डेढ़ महीने तक यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी सफ़ाई कर्मियों की सम्मान करेंगे. उनका आभार जतायेंगे. जिन्होंने अपने घर परिवार की चिंता न करते हुए लगातार लोगों की सेवा करते रहे. सीएम ऑफिस के सूत्रों की मानें तो योगी आदित्यनाथ नाविकों का भी सम्मान करेंगे.
सीएम श्रद्धालुओं की सेवा करने वालों का करेंगे सम्मान
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फ़ैसले के राजनीतिक मायने भी है. राजनीति भी एक धर्म ही है. महाकुंभ के बहाने योगी सरकार की कोशिश हिंदू वोटरों को एकजुट करने की है. इसके साथ ही वे सोशल इंजीनियरिंग के विस्तार की तैयारी में भी है. स्वच्छता कर्मियों का सम्मान कर समाज के पिछड़े और दलित वर्ग का मान बढ़ाना चाहते है. नाविकों का सम्मान निषाद वोटरों के मन को छूने का प्रयास है. इसी तरह की कोशिश पीएम नरेन्द्र मोदी ने साल 2019 में की थी. लोकसभा चुनाव का समय भी था. प्रयागराज में कुंभ का मेला लगा था. प्रधानमंत्री ने 5 सफ़ाई कर्मियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया था.
महाकुंभ से राजनैतिक संदेश दे रही सरकार
पीएम नरेंद्र मोदी की इसी पहल को सीएम योगी आदित्यनाथ आगे बढ़ाने के मूड में है. अखिलेश यादव के PDA को तोड़ने का एक प्रयास भी इसे समझा जा सकता है. योगी सरकार की तरफ़ से महाकुंभ को सनातन का सबसे बड़ा पर्व कहा गया है. सफ़ाईकर्मी और नाविकों का सम्मान कर उनकी सेवा का आभार जता कर बड़ा राजनैतिक संदेश देने की तैयारी है
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
NIFT Admit Card 2025: निफ्ट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, देश के 81 शहरों में, 9 फरवरी को परीक्षा
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
दुल्हन की विदाई के समय अपने आंसू छिपाने की कोशिश कर रहा था दूल्हा, Video देख रो पड़े लोग, बोले- सच्चा प्यार इसे कहते हैं
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
इस बीमारी के आगे बेबस हुई थीं Madhubala, कहा था मुझ पर पैसे बर्बाद मत करो, आज इस Bollywood Actress की बेटी को भी है सेम बीमारी
January 28, 2025 | by Deshvidesh News