पांव में जूते नहीं तन पर कपड़े भी मैले-कुचैले, सड़क पर खड़े इस बच्चे ने शोले के गाने पर किया ऐसा डांस, वीडियो देख कहेंगे मस्तमौला
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

जिंदगी को मस्तमौला अंदाज में जीना कोई आसान काम नहीं है. वो भी तब जब जिंदगी मुश्किलों भरी हो और हर तरफ से हाथ तंग हो. लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है जिस पर बॉलीवुड का यह गाना एकदम सेट बैठता है कि माना अपनी जेब से फकीर है लेकिन यारों दिल के हम अमीर है…ये वीडियो एक बच्चे का है जो सड़क पर अपने दोस्तों के साथ नजर आ रहा है. ये बच्चा कुछ इस अंदाज में डांस करता है कि दिल जीत लेता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ये डांस हमें कई उन बॉलीवुड फिल्मों की याद दिला देता है जिनमें कई इसी तरह के बच्चे फर्श से अर्श तक का सफर तय करते हैं. ये बच्चा शोल के महबूबा गाने पर डांस कर रहा है.
इस वीडियो को जिस इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है उसने इसे जबलपुर का बताया है. इस तरह बच्चों का यह डांस वीडियो मध्य प्रदेश के इस शहर का है. बच्चे के इस डांस वीडियो पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक कमेंट इस पर आया है कि गरीबी और क्या होती हैं इन मजबूर बच्चों की स्थिति बता रही हैं. वहीं एक कमेंट आया है कि कपड़े से जज ना करो टैलेंट को देखो.
इस लड़के के डांस वीडियो पर एक और कमेंट आया है कि हुनर आज भी सड़कों पे है, और किस्मत महलों में राज कर रही हैं. वहीं एक कमेट आया है कि जिन्दगी का सबसे अनमोल पल बचपन. इस तरह इस बच्चे के डांस को खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को तीन लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू, एक लाख से अधिक अवसर, हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपये
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
मात्र दो महीने पहले हुई थी शादी अब महाकुंभ में बनी महामंडलेश्वर, पढ़ें कौन हैं 25 साल की ममता वशिष्ठ
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
प्रियंका चोपड़ा ने SSMB29 को लेकर दिया बड़ा हिंट! एसएस राजामौली के पोस्ट पर महेश बाबू और देसी गर्ल का कमेंट वायरल
January 25, 2025 | by Deshvidesh News