‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत, 23 वर्षीय एक्टर ने इंस्टाग्राम पर ये किया था आखिरी पोस्ट
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी में मुख्य भूमिका निभाने वाले टीवी एक्टर अमन जायसवाल की मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अमन की उम्र महज 23 साल थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अपनी बाइक से एक ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बाला साहेब ठाकरे ट्रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.
बता दें कि अमन जायसवाल यूपी के बलिया के रहने वाले थे. अमन ने मॉडलिंग से अपने करियर का आगाज किया था. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में सहायक एक्टर की भूमिका निभाई. हालांकि, साल 2023 में प्रसारित हुए टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से उन्हें पहचान मिली.
फिलहाल मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एक्टर की दुखद मौत ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है. टीवी इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया है. अमन जायसवाल ने धरतीपुत्र नंदिनी में आकाश भारद्वाज की भूमिका निभाई थी.
कथित तौर पर, अभिनेता दुर्घटना के समय ऑडिशन देने जा रहे थे. जैसे ही उनके निधन की खबर सामने आई. एक्टर का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी इंटरनेट पर वायरल हो गया, जो उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल ‘aman_jazz’ पर नए साल के मौके पर शेयर किया था. 31 दिसंबर, 2024 को शेयर किए गए पोस्ट में उन्होंने नए साल के शुरू होने की एक्साइटमेंट जाहिर की थी. इसके साथ एक एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कैप्शन दिया था, “नए सपनों और अनंत संभावनाओं के साथ 2025 में कदम रखना.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ये 29 ट्रेन हो गईं हैं कैंसिल, जानिए रेलवे ने क्या दी है जानकारी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
इन लोगों को जरूर करना चाहिए अंजीर का सेवन, जानें कैसे करें डाइट में शामिल
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
33 साल बाद भी नहीं आई आमिर खान की ये मूवी, रवीना, रेखा, नसीरुद्दीन आने वाले थे नजर, 1992 की फिल्म क्यों नहीं हो पाई रिलीज?
January 25, 2025 | by Deshvidesh News