दिल्ली : अपनी शादी के कार्ड बांटने गया था युवक, कार में आग लगने से हुई मौत
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली में शनिवार रात को अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहे एक व्यक्ति की कार में आग लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह घटना गाजीपुर के बाबा बैंक्वेट हॉल के पास की है. पुलिस के मुताबिक कार में आग लगने के कारण पीड़ित की कार के अंदर ही जलने की वजह से मौत हो गई.
घटनास्थल के दृश्यों से पता चलता है कि वैगन-आर पूरी तरह जल गई है. खासतौर पर कार का चालक वाला हिस्सा पूरी तरह से जल गया है. अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के नवादा की रहने वाले पीड़ित की 14 फरवरी को शादी होनी थी. पीड़ित के बड़े भाई सुमित ने कहा, “वो दोपहर में अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए गया था. हालांकि, जब वो देर रात तक वापस नहीं लौटा तो हमने उसे कॉल करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. रात को लगभग 11-11.30 बजे पुलिस ने हमें कॉल किया और घटना की जानकारी दी और बताया कि अनिल अस्पताल में है.”
पीड़ित के जीजा योगेश के अनुसार वह और अनिल साथ में काम करते थे. उन्होंने कहा, “अनिल की शादी 14 फरवरी को मेरी बहन से होनी थी… हमें उसकी मौत की जानकारी बीती रात को मिली है लेकिन हमें अभी तक नहीं पता चल पाया है कि आखिर कार में आग कैसे लगी.”
कार में आग लगने के कारणों के बारे में अबतक पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस ने बताया कि पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि पिछले महीने एक अन्य घटना में, दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पार्किंग विवाद के चलते अपने पड़ोसी की कार में आग लगा दी था. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मुख्य आरोपी राहुल भसीन का रंजीत चौहान के साथ पार्किंग को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था. इसी तरह के एक विवाद के चलते उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चौहान की कार में आग लगाने का फैसला किया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
झारखंड के हजारीबाग में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, झंडा लगाने पर बढ़ा विवाद
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
दुल्हन बनी पोती के साथ हल्दी के फंक्शन में दादा जी ने लगाए ऐसे ठुमके, डांस देख इमोशनल हुए लोग, खूब लुटाया प्यार
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
पसलियां सूख के हो गई हैं कांटा, तो आज से डाइट में शामिल करें ये सब्जियां, तेजी से भरने लगेगा मांस
January 18, 2025 | by Deshvidesh News