दही में चीनी डालें या नमक, जानिए यहां क्या है सेहत के लिए ज्यादा बेहतर
February 16, 2025 | by Deshvidesh News

Dahi kaise khayen : दही एक ऐसा फूड है, जिसे ठंडी हो या गर्मी दोनों ही मौसम में लोग इसे डाइट में जरूर शामिल करते हैं. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व न सिर्फ आपके बाल बल्कि स्किन और पेट के लिए भी बहुत हेल्दी होते हैं. यही कारण है लोग इसे रायते की तरह, सादा या फिर नमक और चीनी डालकर खाना पसंद करते हैं. लेकिन जब इसमें चीनी या फिर नमक मिक्स कर दिया जाता है तो फिर इसके गुण बदल सकते हैं. विज्ञान और आयुर्वेद दोनों के अनुसार दही अपने प्राकृतिक स्वाद में ही शरीर के लिए फायदेमंद हो सकता है.
Weight loss tips : फास्ट वेट लॉस के लिए रनिंग करें या वॉक, जानिए यहां सही fitness mantra
दरअसल, दही में चीनी या नमक मिलाने से इसके प्रोबायोटिक्स गुण कम हो जाते हैं. वहीं, चीनी डालने से शरीर में ब्लड शुगर का लेवल बढ़ सकता है.
आयुर्वेद के अनुसार सीमित मात्रा में नमक डालने से पाचन के लिए अच्छा होता है, जबकि चीनी डालने से बलगम की शिकायत हो सकती है.
कुल मिलाकर इसका यही निष्कर्ष है, इसे बिना किसी मिलावट के खाएं या फिर सेंधा नमक, गुड़, शहद या फलों के साथ खा सकते हैं. ये सारे तरीके आपको अधिकतम लाभ पहुंचा सकते हैं.
दही खाने के फायदे – benefits of eating curd
दही खाने से आपका मेटाबोलिक रेट बूस्ट होता है. इससे आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है. वहीं, इसमें विटामिन डी और कैल्शियम होते हैं, जो इम्यूनिटी को बढ़ावा देते हैं.
इसके अलावा दही में कैल्शियम और विटामिन डी होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. साथ ही वजन कम करने में भी सहायता करते हैं.
इसके अलावा दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं. दही में विटामिन और मिनरल्स होते हैं, जो आपका मेंटल हेल्थ के लिए भी बेहतर होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कर्मचारी ने वर्चुअल मीटिंग में जैसे ही ऑन किया कैमरा, हुआ कुछ ऐसा, देखते ही मैनेजर के छूटे पसीने, लोगों ने भी किया रिएक्ट
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसने एक फिल्म के लिए थे 1 करोड़, शाहरुख-सलमान-काजोल-माधुरी को छोड़ दिया था पीछे
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
सिजोफ्रेनिया से जुड़े हैं इम्यून सिस्टम में होने वाले बदलाव, रिसर्च में हुआ खुलासा
January 17, 2025 | by Deshvidesh News