Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

ताहिर हुसैन ने चुनाव प्रचार के लिए मांगी कस्टडी पैरोल, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कुछ कहा; जानें सुनवाई की खास बातें 

January 28, 2025 | by Deshvidesh News

ताहिर हुसैन ने चुनाव प्रचार के लिए मांगी कस्टडी पैरोल, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कुछ कहा; जानें सुनवाई की खास बातें

दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly Election) में चुनाव प्रचार के लिए AIMIM उम्मीदवार और दिल्ली दंगों में आरोपी ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच में सुनवाई जारी है. जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. पिछले दिनों मामले की सुनवाई कर रही दो जजों की बेंच- जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने अलग अलग राय दी थी. जिसकी वजह से ये मामला तीन जजों की बेंच के पास भेजा गया.

कस्टडी पैरोल की मांग की

ताहिर की ओर से सीनियर एडवोकेट सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि मैंने प्रचार के लिए अंतरिम जमानत मांगी थी. आज, इसमें कुछ अजीब बात है. अगर मुझे आज अंतरिम जमानत मिल भी जाती है, तो मेरे पास सिर्फ़ 4-5 दिन ही होंगे. इसलिए मैं आज कह रहा हूं कि मुझे हिरासत में ही परोल जाए ताकि मैं मतदाताओं से जुड़ सकूं. ⁠जिस जगह मेरा घर है, कथित तौर पर वहाँ दिल्ली दंगे हुए थे. ⁠ऐसा आरोप है कि ⁠मैं मुस्तफ़ाबाद के लिए लड़ रहा हूं. यहां तक कि रहने के लिए भी, मैं कह रहा हूं कि मैं घर नहीं जाऊंगा. होटल में रहूंगा और विवरण दूंगा. ताहिर हुसैन ने कहा कि चुनाव तक प्रचार की इजाजत दी जाए. 4-5 दिनों की कस्टडी परोल दी जाए. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि अगर आपको 9 फरवरी तक अंतरिम जमानत दे भी दी जाए तो बाकी केसों में आप बाहर कैसे आएंगे ?

दिल्ली पुलिस ने ताहिर की अर्जी का विरोध किया

दिल्ली पुलिस ने ताहिर की अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि अंतरिम बेल देने पर भी वो बाहर नहीं आएंगे. दिल्ली पुलिस ने अंतरिम जमानत दिए जाने का विरोध किया कहा एक IB अधिकारी समेत 56 लोगों की दंगों के दौरान मौत हुई है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि कस्टडी के पुलिस चाहिए होगी, उनका घर दंगों का केंद्र रहा है. उनके घर से बम चलाए गए. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि ऐसा नहीं है कि वो अचानक चुनाव लड़ रहे हैं. ⁠वो लंबे समय से पब्लिक सर्विस में हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि अगर ताहिर को कस्टडी पैरोल देने पर कितने पुलिसकर्मियों की जरूरत पड़ेगी. इसमें कितना खर्च आएगा. जिस पर दिल्ली पुलिस ने दो बजे तक का समय मांगा है. सुप्रीम कोर्ट ने ताहिर के वकील से कहा कि वो एक नोट दाखिल करें कि आखिर वो अब चाहते क्या हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ⁠ने कहा कि अगर कस्टडी परोल देते हैं तो ताहिर खर्च सहन करेंगे. अब मामले पर मंगलवार को ही दो बजे सुनवाई होगी.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp