जब ऐश्वर्या राय ने बताया था कैसा होना चाहिए उनका पति, पागलपन की हद तक प्यार करने वाला हो,अमुल्य और दुर्लभ, इस दिखावे भरी दुनिया में…
February 10, 2025 | by Deshvidesh News

ऐश्वर्या राय बच्चन बेहद खूबसूरत और शालीन हैं. जब पूरा देश उनका दीवाना था, तब उन्होंने अभिषेक बच्चन को अपना लाइफ पार्टनर चुना. दोनों ने 20 अप्रैल, 2007 को शादी की और दोनों बेटी आराध्या बच्चन के माता-पिता बनें. अभिषेक और ऐश्वर्या, जिन्हें कभी कपल गोल्स के रूप में जाना जाता था, अब अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. अभिषेक बच्चन से शादी करने से बहुत पहले एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने अपने आइडियल पुरुष में उन गुणों के बारे में बताया था जो वह चाहती थीं. रेडिफ़ के साथ एक बातचीत में उन्होंने कहा था कि उनके आइडियल पुरुष को उनसे बेहद प्यार करना चाहिए, क्योंकि वह दिल से पूरी तरह रोमांटिक हैं. उन्होंने गरिमा के महत्व पर भी जोर दिया और कहा,“मेरे आइडियल पुरुष को मुझसे पागलपन की हद तक प्यार करना चाहिए. क्योंकि मैं इसे किसी और तरह से नहीं चाहूंगी. मैं दिल से पूरी तरह रोमांटिक हूं. फ़्लर्टिंग नहीं, बल्कि रोमांस. और इसमें काफ़ी अंतर है. मुझे गरिमा पसंद है. यह इस दुनिया में दुर्लभ और अमूल्य, क्योंकि दुनिया दिखावटीपन से भरी हुई है.”
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का प्यार उमराव जान के सेट पर परवान चढ़ा, लेकिन उससे बहुत पहले अभिषेक ऐश्वर्या की खूबसूरती के कायल हो गए थे. जब वह उनसे पहली बार स्विट्जरलैंड में मिले थे, जहां वे एक फ़िल्म की शूटिंग की रेकी के लिए गए थे. ऐश्वर्या वहां बॉबी देओल के साथ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म और प्यार हो गया की शूटिंग कर रही थीं. उमराव जान, गुरु और धूम 2 की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के साथ समय बिताने के बाद, दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए प्यार पनपा. गुरु के प्रीमियर के दौरान, अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दिया.
क्यों शादी में ऐश्वर्या ने पहनी था सधारण साड़ी
बता दें कि पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऐश्वर्या राय की शादी का जोड़ा नीता लुल्ला द्वारा डिजाइन की गई थी, जिसकी कीमत 75 लाख रुपये थी. हालांकि, बॉलीवुड हंगामा को दिए एक पुराने इंटरव्यू में नीता ने इस बारे में गलतफहमियां दूर करते हुए कहा कि ये ‘अफवाह’ है. उन्होंने आगे कहा कि ऐश्वर्या ने एक साधारण कांजीवरम साड़ी पहनी थी, जिसकी कीमत एक करोड़ या 75 लाख नहीं हो सकती. नीता ने कहा कि ऐश्वर्या ने बेसिक साड़ी को कढ़ाई वाली जरदोजी ब्लाउज के साथ पहना था.
ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने तमिल फ़िल्म इरुवर से अपने करियर की शुरुआत की. ऐश्वर्या की पहली हिंदी फ़िल्म और प्यार हो गया थी. अपने पूरे करियर के दौरान उन्होंने कुछ यादगार फ़िल्मों में काम किया. जिनमें हम दिल दे चुके सनम, धूम 2, देवदास, चोखेर बाली, ऐ दिल है मुश्किल और जोधा अकबर जैसी फ़िल्में शामिल हैं. पूर्व मिस वर्ल्ड को उनके योगदान के लिए वर्ष 2009 में पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
In-depth : अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर इमरजेंसी! दीवार खड़ी करने का आदेश, साउथ बोर्डर पर इतना तनाव क्यों?
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
इस बार महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें, प्रसन्न होंगे प्रभु
February 21, 2025 | by Deshvidesh News