कोई और निकल रहा भारत से आगे… आनंद महिंद्रा ने शेयर किया दिलचस्प Video, बोले- हमसे छिन न जाए सबसे बड़े जुगाड़ी का ताज
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

उद्योगपति आनंद महिंद्रा अक्सर यूनिक वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और अपने विचार रखते हैं. हाल में वे वायरल हो रहे कार से जुड़े एक ‘पैरेंट हैक’ वीडियो को पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए. वीडियो में दिख रहे जबरदस्त जुगाड़ की आनंद्र महिंद्रा ने तारीफ की साथ ही मजेदार तरीके से व्यंग्य करते हुए भारत के सबसे बड़े जुगाड़ी होने के ताज पर खतरा भी बताया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक इंफ्लुएंसर को एक पारदर्शी प्लास्टिक ज़िपर का उपयोग करके कार की सीट के बैकरेस्ट पर टैबलेट लगाते हुए दिखाया गया है. इस तरह बच्चे पीछे की सीट पर बैठकर प्लास्टिक के भीतर से ही टैबलेट पर अपने फेवरेट कार्टून्स देख सकते हैं और टैबलेट के गिरने या उस पर किसी तरह की खाने पीने की चीजें गिरने का डर भी नहीं रहता.
X पर वीडियो शेयर करते हुए, आनंद महिंद्रा ने लिखा, “अरे, रुको! क्या कोई दूसरा देश हमसे ‘जुगाड़’ का ताज छीनने की कोशिश कर रहा है??”
पोस्ट यहां देखें:
Hey, hang on!
Is another country trying to take away the ‘Jugaad’ crown from us??
???? pic.twitter.com/EKmsleqhev
— anand mahindra (@anandmahindra) January 8, 2025
आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने भारत में हर चीज का जुगाड़ और काम चलाऊ चीजों पर निर्भर रहने की आलोचना की तो वहीं कुछ यूजर्स ने इंडियंस की क्रिएटिविटी की तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “हाय सर, पूरे सम्मान के साथ, क्या आपको नहीं लगता कि हम थोड़ा ज़्यादा जुगाड़ करते हैं? कुछ परिस्थितियों में जुगाड़ अच्छा होगा. हालांकि, मुझे लगता है कि भारत में सब कुछ जुगाड़ है. कहीं भी उच्च गुणवत्ता वाले काम को विस्तार से करने की प्रवृत्ति नहीं है”. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, “भारत का जुगाड़ पूरी दुनिया में चलन में है.” एक अन्य ने लिखा, “यह मज़ेदार है! “जुगाड़” वास्तव में एक सर्वोत्कृष्ट भारतीय विशेषता है, जो हमारी संसाधन शीलता और क्रिएटिव प्रॉब्लम सॉल्विंग कौशल को दिखाता है. लेकिन, कौन जानता है, शायद कोई दूसरा देश हमें टक्कर देने की कोशिश कर रहा हो.”
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
घिनौना: कहीं आपके घर भी तो नहीं आ रही नाले के पानी से धुली सब्जियां? Video देख खौल जाएगा खून
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
इन लोगों के वरदान से कम नहीं है सुबह खाली पेट शहद में भीगे लहसुन का सेवन
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
शरीर की चर्बी कम करने में बेहद फायदेमंद है ये फल, 34 की कमर को पिचकाकर 30 करने में मददगार
February 3, 2025 | by Deshvidesh News