इस कंटेस्टेंट की पॉपुलैरिटी से डरे करण वीर मेहरा! घरवालों के साथ मिलकर की इविक्शन का साजिश ?
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है, जिसके चलते श्रुतिका अर्जुन का इविक्शन हो गया है. इसके चलते अब टॉप 9 विवियन डिसेना, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर, चुम दरंग, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चाहत पांडे और रजत दलाल फिनाले की ओर बढ़ते हुए दिख रहे हैं.लेकिन सोशल मीडिया पर खबर सामने आ रही है कि इस हफ्ते एक और इविक्शन होने वाला है, जो घरवालों की वोटिंग से होगा. इसके चलते घर में प्लानिंग शुरू हो गई है कि किसे चुनकर घर से बाहर निकालना है.
बिग बॉस की जानकारी देने वाले एक्स पेज पर बताया गया कि करणवीर मेहरा ने एक कंटेस्टेंट को बाहर निकालने की प्लानिंग शुरू कर दी है. ट्वीट में लिखा गया, करणवीर को साफ तौर पर रजत दलाल के खिलाफ योजना बनाते हुए देखा जा सकता है, लाइव फीड में इंटरनल वोटों के जरिए उसे इविक्ट करने की कोशिश कर रहा है. जब इंटरनल वोटिंग होगा तो तो वह रजत को वोट देने के लिए अन्य कंटेस्टेंट को प्रभावित करते दिख रहा है. साजिश पहले ही शुरू हो चुकी है क्योंकि वह जानता है कि इविक्शन इस तरह से हो सकता है. लेकिन जब जरूरत होती है तो बिग बॉस हस्तक्षेप क्यों नहीं करते?
Karanveer is clearly seen planning against Rajat Dalal, trying to get him evicted through internal votes in the Live Feed. He’s influencing other contestants to vote Rajat out, when internal voting process happens. The plotting has already started because he knows eviction can…
— #BiggBoss_Tak? (@BiggBoss_Tak) January 10, 2025
इस ट्वीट को देखते ही लोगों ने अपने रिएक्शन शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा, डर बना रहना चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा, जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय. तीसरे यूजर ने लिखा, अगर रजत बाहर जाता है तो ईशा से पहले तो यह दर्शकों की बेइज्जती है. चौथे यूजर ने लिखा, रजत दलाल ऑडियंस के वोट से बाहर नहीं जा सकते. इसीलिए वह इंटरनल वोट्स से ट्राय कर रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Rubina Dilaik: रुबीना दिलैक के साथ कभी काम नहीं करेंगी जैस्मीन भसीन? दिल से दिल तक की एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला जवाब
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
क्या चेहरे पर घी लगाना चाहिए, आइए जानते हैं इसके फायदे और नुकसान
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली खान और करीना कपूर की डेटिंग की 20 अनदेखी तस्वीरें, 15वीं वाली को देख आप भी कहेंगे- जोड़ी नंबर 1
February 25, 2025 | by Deshvidesh News