आखिरी हिंदू माह फाल्गुन फरवरी की इस तारीख से हो रहा है शुरू, यहां देखिए व्रत और त्योहार की लिस्ट
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

Hindu month 2025 : हिंदू कैलेंडर (hindu calendar 2025) के अनुसार साल का आखिरी महीना फाल्गुन होता है, जो धार्मिक रूप से बहुत खास माना जाता है. क्योंकि इस महीने में महाशिवरात्रि, होली, आमलकी एकादशी जैसे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार आते हैं. इसके अलावा फाल्गुन महीने (falgun month start date 2025) को मांगलिक कार्यों के लिए बहुत भी अच्छा माना जाता है, जैसे- विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि. ऐसे में आइए जानते हैं साल 2025 में कब से शुरू हो रहा है फाल्गुन का महीना और इसमें पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत और पर्व की लिस्ट.
सूर्य और बुध के पूर्ण युति से इन 3 राशियों के आ सकते हैं अच्छे दिन
कब से शुरू हो रहा है फाल्गुन माह 2025 – When is the month of Falgun starting in 2025
पंचांग के अनुसार साल 2025 में फाल्गुन का महीना 13 फरवरी दिन गुरुवार से शुरू हो रहा है और समापन 14 मार्च.
फाल्गुन माह के व्रत और त्योहार 2025 – Fasts and festivals of Falgun month 2025
16 फरवरी 2025, रविवार को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी
24 फरवरी 2025, सोमवार को विजया एकादशी
25 मार्च 2025, मंगलवार प्रदोष व्रत
26 फरवरी 2025, बुधवार महा शिवरात्रि
27 फरवरी 2025, गुरुवार फाल्गुन अमावस्या
1 मार्च 2025, शनिवार फुलैरा दूज
10 मार्च 2025, सोमवार आमलकी एकादशी
13 मार्च 2025, गुरुवार होलिका दहन
14 मार्च 2025, शुक्रवार होली
फाल्गुन माह में क्या करें – What should to do in falgun
फाल्गुन माह में भगवान शिव की पूजा अर्चना जरूर करें.
हर दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
जरूरतमंद की सहायता करें
इस माह में अन्न का दान करें
फाल्गुन के महीने में सात्विक भोजन करना चाहिए.
फाल्गुन माह में क्या न करें – What should not to do in falgun
फाल्गुन महीने में मांस, मदिरा और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा घर और पूजा स्थल की साफ सफाई रखें.
फाल्गुन माह के विवाह मुहूर्त 2025 – Falgun Month vivah Muhurat 2025
13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23, 25 फरवरी है. वहीं, मार्च में 1,2,6,7 और 12 है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा होगी और मजबूत, Eveready ने पुलिस को दिए सायरन टॉर्च
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
जोड़ों में रहता है दर्द तो न्यूट्रिशनिस्ट का बताया अचार बनाकर खा सकते हैं आप भी, दिक्कत दूर हो जाती है
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली चुनाव 2025 : इस बार किसकी होगी शालीमार बाग सीट? लगातार चौथी बार जीतने उतरेगी ‘आप’
January 13, 2025 | by Deshvidesh News