अर्जुन कपूर ने 2025 की पहली फिल्म से ही बना डाला ये बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, क्या तोड़ पाएंगे सलमान और अक्षय कुमार?
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर इंडस्ट्री में शुरुआत कर गए लेकिन धीरे धीरे ऐसा लग रहा है कि वो अपनी हीरो वाली इमेज ज्यादा दिन तक आगे लेकर नहीं चल सकेंगे और बहुत ही जल्द साइड एक्टर या सपोर्टिंग रोल में शिफ्ट हो जाएंगे. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अगर आप उनकी पिछली तीन फिल्में देख लें तो आप समझ जाएंगे कि ये कैल्कुलेशन काफी सीधा और खुद ही चीख चीख कर सब कुछ बता रहा है. जहां वो लीड रोल में आए फिल्म बुरी तरह पिटी वहीं जिस फिल्म में एक कैरेक्टर पकड़ा वहां थोड़ी इज्जत बचा पाए.
कौनसी थी ये फिल्में?
अर्जुन कपूर की इन तीन फिल्मों की बात करें तो इनमें से एक वो है जिसने अर्जुन कपूर के नाम सबसे बड़ी फ्लॉप देने का तमगा भी किया है. ये फिल्म थी द लेडी किलर. साल 2023 में आई इस फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर थीं. करीब 45 करोड़ में बनी इस फिल्म ने महज 37 हजार 670 रुपये की कलेक्शन की थी. इसके बाद 2024 में आई सिंघम अगेन. ये फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म थी और अर्जुन कपूर का नेगेटिव किरदार निभाने का मौका मिला. लुक और परफॉर्मेंस में दर्शकों ने उन्हें ठीकठाक रिस्पॉन्स दिया. सिंघम अगेन को मिक्स रिव्यू मिले लेकिन बॉक्स ऑफिस के मामले में उनकी फिल्मोग्राफी में भी एक हिट जुड़ गई.
अब बात करते हैं फिर बतौर लीड हीरो पर्दे पर लौटने की. साल 2025 में अर्जुन हीरो बनकर ‘मेरे हस्बेंड की बीवी’ लेकर आए. रॉम-कॉम के नाम पर ये फिल्म कहीं भी दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रही. करीब 50 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अभी तक 6 करोड़ रुपये कमाए हैं. इतनी कम कलेक्शन के साथ अर्जुन कपूर ने एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है. ये रिकॉर्ड है 2025 में सबसे खराब ओपनिंग करने वाली फिल्म का. ‘मेरे हस्बेंड की बीवी’ ने पहले दिन 1.5 करोड़ कमाई. इस कमाई के साथ उन्होंने लवयापा को पीछे छोड़ दिया. लवयापा ने पहले दिन 1.15 करोड़ कमाए थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
देसी गर्ल फिर लौटीं स्वदेश, एसएस राजामौली की इस फिल्म में आ सकती हैं नजर, इस हीरो संग बनेगी जोड़ी
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
अमिताभ-रेखा के डेटिंग के रुमर्स पर जब जया बच्चन ने कहा थी ये बात, बोलीं- ‘जिंदगी नर्क बन जाती अगर…’
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
Sarkari Result: इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप सी, डी भर्ती का रिजल्ट 2024 घोषित, 3306 पदों पर होनी है भर्तियां, डायरेक्ट लिंक से चेक करें
February 6, 2025 | by Deshvidesh News