VIDEO : अजमेर में स्कूटी को तेज रफ्तार कार ने पहले मारी टक्कर, फिर डिवाइडर से टकराकर कर पलटी
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

राजस्थान में अजमेर के एक पेट्रोल पंप के सामने ऐसा हादसा हुआ, जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. दरअसल, रोड क्रॉस करते वक्त एक तेज गति से आ रही कार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी और कुछ दूर बाद कार भी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. यह दुर्घटना ऑल सेंट स्कूल और पेट्रोल पंप के बीच हुई, जब एक युवक अपनी स्कूटी पर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान, तेज रफ्तार में आ रही एक कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. हादसे की भयावहता से वहां मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत मौके पर दौड़ पड़े.
हेलमेट ने बचाई युवक की जान
सड़क पार कर रहे स्कूटी सवार युवक को कार ने मारी जोरदार टक्कर, फिर डिवाइडर से टकराकर पलटी गाड़ी
पूरी खबर : https://t.co/qs4qQBnPCY#Ajmer | #RajasthanNews pic.twitter.com/G61mCTb2ng
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 9, 2025
हेलमेट ने बचाई जान
इस दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक को गंभीर चोटें आईं, लेकिन उसकी जान बच गई, क्योंकि उसने हेलमेट पहन रखा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर युवक ने हेलमेट नहीं पहना होता, तो यह हादसा उसकी जान ले सकता था. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, हेलमेट पहनने की वजह से युवक की सिर में गंभीर चोटें नहीं आईं, जिससे उसकी जान बच गई.
कार की तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार काफी तेज गति में थी और सड़क पर अचानक स्कूटी आने से ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा. कार की टक्कर के बाद वह डिवाइडर से टकराई और पलट गई, जिससे आसपास के लोग भी सहम गए. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कार चालक की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार चालक तेज रफ्तार में था और संभवतः सड़क पर ध्यान नहीं दे रहा था. (कृतार्थ सिंह ठाकुर की रिपोर्ट)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रूस-यूक्रेन युद्ध : पुतिन से बातचीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने इस वजह से सऊदी अरब का दिया सुझाव
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
चेहरे को नेचुरल ग्लो देते हैं ये 5 ग्रीन फेस पैक्स, फोड़े-फुंसियां भी रहते हैं दूर और चांदी सी चमकती है त्वचा
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
सलमान खान चले हॉलीवुड, अपने इस जिगरी यार के साथ कई साल बाद बड़े पर्दे पर आएंगे नजर
February 18, 2025 | by Deshvidesh News