VIDEO: 30 साल पहले ही अक्षय-सलमान की हीरोइन ने बता डाला था आखिर कैसे बॉलीवुड से अच्छी होती हैं साउथ की फिल्में
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

जब से पैन इंडिया मूवी का चलन बढ़ा है. तब से ही साउथ इंडियन सिनेमा, नॉर्थ इंडियन सिनेमा यानी कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर भारी पड़ रहा है. फिर वो चाहें मसाला फिल्मों की बात हो या फिर बात हो कंटेंट से भरपूर फिल्म की. साउथ सिनेमा हर मामले में आगे साबित हो रहा है. जिसके बाद से ये बहस कई बार होती है कि अब हिंदी फिल्मों के पास कुछ नहीं बचा है. लेकिन ऐसा क्यों हैं, इस बारे में एक्ट्रेस नगमा ने कई साल पहले ही खुलासा कर दिया था. उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस नगमा बता रही हैं कि क्यों साउथ इंडियन सिनेमा, हिंदी सिनेमा से एकदम अलग है.
नगमा ने बताया अंतर
लहरें टीवी ने एक्ट्रेस नगमा का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया है. इस इंटरव्यू में नगमा से सवाल होता है कि वो साउथ इंडियन सिनेमा और हिंदी सिनेमा में क्या अंतर देखती हैं. जिसके जवाब में नगमा कहती हैं कि दोनों ही तरह की फिल्मों में बड़ा अंतर है. उनके मुताबिक साउथ इंडियन सिनेमा ज्यादा प्रोफेशनल होता है. वहां प्रोजेक्ट्स तयशुदा समय पर शुरू होते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि साउथ इंडियन सिनेमा में क्वालिटी वर्क बहुत ज्यादा होता है. वहां के बड़े आर्टिस्ट एक समय पर एक ही फिल्म करते हैं. जिसकी वजह से उनका डिडेकेशन ज्यादा होता है.
हिंदी फिल्मों की कमी
नगमा ने कहा कि नॉर्थ इंडियन सिनेमा में ये सीनियरिटी कम नजर आती है. यहां आर्टिस्ट शिफ्ट में काम करते हैं. जिस वजह से वो कम डेडिकेशन के साथ काम करता है. और सारी फिल्मों में एक ही जैसा परफॉर्म करता है. नगमा ने कहा कि साउथ की फिल्मों में काम करने का पेस ज्यादा होता है. आपको बता दें कि नगमा ने बागी मूवी से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. उनका डेब्यू सलमान खान के साथ हुआ था. इसके बाद भी वो कई हिट फिल्मों में नजर आईं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हत्या के बाद शवों के टुकड़े करने का था शौक… दिल्ली पुलिस ने सीरियल किलर चंद्रकांत को कुछ यूं किया गिरफ्तार
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
जब टूरिस्ट्स के सामने सड़क पर आ बैठा बाघ का पूरा परिवार, धूप में आराम करते दिखे 5 टाइगर, पर्यटकों ने इन्जॉय किया नज़ारा
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
Adani Green Energy की ऑपरेशनल क्षमता 37% बढ़कर 11,609 MW हुई, शेयरों में जोरदार उछाल
January 16, 2025 | by Deshvidesh News