Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

VIDEO: सामने बैठे थे PM मोदी और चल रहा था ‘रघुपति राघव राजा राम’ वाला भजन… बापू को ऐसी दी देश ने श्रद्धांजलि  

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

VIDEO: सामने बैठे थे PM मोदी और चल रहा था ‘रघुपति राघव राजा राम’ वाला भजन… बापू को ऐसी दी देश ने श्रद्धांजलि 

Mahatma Gandhi Prayer Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर राजघाट पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने ‘बापू’ के सपनों को साकार करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आज राजघाट पर पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. हम अपने राष्ट्र के लिए उनके सपने को साकार करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.”

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुख तथा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी मौजूद रहे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महात्मा गांधी का प्रिय भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ भी बजाया गया. भजन को राग मिश्र गारा में विष्णु दिगंबर पलुस्कर ने रचा था. यह लंबे समय से महात्मा गांधी की आध्यात्मिक और राजनीतिक यात्रा से जुड़ा हुआ है.

इससे पहले पीएम मोदी ने बापू को याद करते हुए एक्स पर लिखा था, “पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. उनके आदर्श हमें एक विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं. मैं हमारे राष्ट्र के लिए शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी सेवा तथा बलिदान को भी याद करता हूं.”

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने भी गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आत्मनिर्भरता के सिद्धांत पर जोर दिया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं सत्य और अहिंसा के अडिग अनुयायी, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नेता और ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”

महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को हुई थी. तभी से इस दिन को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इसे ‘सर्वोदय दिवस’ भी कहा जाता है. इस दिन का उद्देश्य महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देना और उन अनगिनत लोगों को सम्मानित करना है, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp