VIDEO : बरनाला में स्कॉर्पियो ने ढाई साल की मासूम को कुचला, मौत; माता-पिता के साथ चर्च गई थी जोया
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

पंजाब के बरनाला में वाहन की चपेट में आने से एक दो साल की बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि वो एक निजी स्कूल प्रबंधक की गाड़ी थी. घटना सोमवार को सेक्रेड हार्ट चर्च में हुई, जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. बच्ची जोया उस वक्त परिसर में खेल रही थी. तभी वो कार की चपेट में आ गई. वहीं पीड़ित परिवार ने कहा कि मौत ड्राइवर की लापरवाही से हुई है.
पुलिस ने कहा कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और विस्तृत जांच की जा रही है.
पत्रकारों से बात करते हुए बच्ची के पिता सूरज कुमार ने कहा कि वो और उनकी पत्नी अनुपमा अपनी बेटी के साथ चर्च गए थे. मेरी बेटी वहां खेल रही थी, लेकिन ड्राइवर ने लापरवाही से उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वह मेरी इकलौती संतान थी.
उन्होंने आगे कहा, “वहां का एरिया छोटा था और ड्राइवर तेज़ रफ़्तार में था. वो इतनी कम जगह में ऐसा कैसे कर सकता था? उसे सावधान रहना चाहिए था. जब कार पहली बार उसके ऊपर चढ़ूी, तो उसे कार रोक देनी चाहिए थी. कार नहीं रुकी और पीछे का पहिया भी उसके ऊपर से गुजर गया.”
बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि वाहन में सवार लोग, जो स्कूल के कर्मचारी माने जाते हैं, उन्होंने न तो घटना के लिए माफी मांगी और न ही उनकी बेटी को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
सूरज कुमार ने कहा, “क्या ड्राइवर मेरी बच्ची को नहीं देख सका? कार पूरी तरह उसके ऊपर से गुजर गई. मैं न्याय चाहता हूं. मैं इस घटना को दुर्घटना नहीं मान सकता. ड्राइवर और स्कूल स्टाफ मेरे पास माफी मांगने भी नहीं आए. किसने उसे नौकरी पर रखा था? अब मैं किसे खाना खिलाऊंगा? अब मैं किसके साथ खेलूंगा? अब तक कोई भी कार्रवाई क्यों नहीं की गई?”
वहीं पुलिस उपाधीक्षक सतबीर सिंह ने बताया कि आरोपी चालक जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है. वाहन भी जब्त कर लिया गया है. जांच चल रही है.
दुर्घटना पर स्कूल की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बालों की लंबाई बढ़ाने ही नहीं, डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाने में मददगार हैं ये हर पत्ते
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
बेंगलुरु की सड़कों पर दौड़ती दिखी एक पहिए वाली साइकिल, वीडियो देख लोगों का झन्नाया दिमाग
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
पुतिन को लेकर नरम-गरम क्यों हैं डोनाल्ड ट्रंप, कब हो सकती है दोनों नेताओं की मुलाकात
January 22, 2025 | by Deshvidesh News