VIDEO: प्रेमानंद महाराज के वृंदावन में विरोध और फिर उनसे दंडवत होकर माफी मांगने की कहानी क्या है
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

Premanand Maharaj Video: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के गुरु प्रेमानंद महाराज वृंदावन में रहते हैं. हर कोई उनके दर्शन को आतुर रहता है, लेकिन अचानक उनके विरोध की खबरें वृंदावन से आने लगीं. उनके पदयात्रा को लेकर एक सोसाइटी के लोग नाराजगी जताने लगे. बात महाराज तक पहुंची तो उन्होंने पदयात्रा बंद कर दी. इसके बाद लोगों का गुस्सा उस सोसाइटी पर फूट पड़ा. पूरे वृंदावन ने NRI ग्रीन सोसाइटी का बहिष्कार कर दिया, न दूध दिया न अन्य कोई सामान. तब सोसाइटी के लोगों को अपनी गलती का अंदाजा हुआ और संडे को NRI ग्रीन सोसाइटी का प्रेसिडेंट महाराज के सामने दंडवत हो गया.
प्रेमानंद महाराज का क्यों हुआ विरोध
प्रेमानंद महाराज रात में 2 बजे छटीकरा रोड स्थित श्रीकृष्ण शरणम स्थित आवास से श्रीराधा केलिकुंज आश्रम तक पद यात्रा करते हैं. प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में उनके भक्त भी इस दौरान आते हैं. इस दौरान भक्त बैंड बाजे पर डांस और आतिशबाजी करते हैं. साथ ही लाउडस्पीकर पर भजन चलाते हैं. ऐसे में शोरगुल से परेशान होने की बात कहकर एनआरआई ग्रीन सोसाइटी के लोगों ने इस पदयात्रा का विरोध जताया था. एक यूट्यूब चैनल पर महाराज के विरोध की बातें की थीं. ये बात प्रेमानंद महाराज के पास पहुंची तो उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर पदयात्रा स्थगित कर दी. फिर पदयात्रा के समय में बदलाव कर रात दो बजे से सुबह चार बजे कर दिया. इसके साथ ही पदयात्रा एनआरआई ग्रीन सोसइटी के सामने से न होकर प्रेम मंदिर के सामने से रमणरेती पुलिस चौकी मोड़ से श्रीराधा केलि कुंज कर दी.
यह बात वृंदावन के लोगों को अखर गई. आखिर वृंदावन पर तो कान्हा, उनके भक्तों, संतों-संन्यासियों का पहला हक है. इन्हीं के कारण वृंदावन का वैभव दुनिया भर में है. कई दुकानदारों ने NRI ग्रीन वालों को सामान देने से इनकार कर दिया. दूध, फल, सब्जियां बेचने वाले तक उन्हें सामान बेचने से मना करने लगे. हालात खराब होने लगी तो सोसाइटी के लोगों को अपनी भूल का एहसास हुआ. उन्होंने अपने प्रेसिडेंट को महाराज से माफी मांगकर मामले को सुलझाने के लिए भेजा.
प्रेमानंद महाराज ने तुरंत माफी दे दी
प्रेमानंद महाराज ने तुरंत माफी दे दी. उन्होंने कहा कि अगर किसी को किसी बात की शिकायत है तो वो आकर बताएं. वो पूरी कोशिश करेंगे कि समस्या का समाधान हो. इस पर प्रेसिडेंट बार-बार यूट्यूबर को दोषी ठहराते हुए गलती के लिए माफी मांगते रहे. साथ ही कहा कि अगर महाराज की अनुमति हो तो सोसाइटी के लोग भी आकर माफी मांगेंगे. आप वहीं से यात्रा कीजिए.
VIDEO देखिए कैसे मांगी माफी
प्रेमानन्द महाराज जी
का विरोध करना NRI सोसाइटी वालों को महंगा पड़ापूरे वृन्दावन ने NRI सोसाइटी का बहिष्कार
कर दिया, न दूध दिया न अन्य कोई सामान..जब तड़पने लगा तो हो गया दंडवत महाराज जी के सामने NRI का सोसाइटी प्रेसिडेंट ?️
हाथ जोड़कर माफ़ी मांग रहा गिड़गिड़ा रहा
महाराज जी… pic.twitter.com/PutHz96ti3— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) February 16, 2025
प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘देखो हमारा तो कोई विरोधी नहीं है. हमारा काम सबको सुख पहुंचाना है. जैसे ही हमने सुना कि किसी को दुख पहुंचा, तो हमने रास्ता बदल लिया.’ ये सुनते ही सोसाइटी प्रेसिडेंट ने बताया कि दरअसल यात्रा के दौरान एक शख्स ने सोसायटी के चबूतरे पर पटाखे छोड़ दिए. इससे शोर हो गया. उन्होंने बताया, ‘बाबा जिन्होंने विरोध किया, उनसे रोज बात होती है, वह बोलकर खुद ही पछता रहे हैं. आपके पास आने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.’ इसपर प्रेमानंद महाराज ने साफ कहा कि आप उन्हें हमारा प्रणाम कहिए और बताइए कि हम किसी का अहित नहीं चाहते.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
CM नीतीश ने पटना में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
नोएडा के 14 साल के लड़के अंतरिक्ष में कर डाली खोज, अब खुद रखेगा एस्टेरॉयड का नाम, NASA ने दी मान्यता
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
सलमान खान चले हॉलीवुड, अपने इस जिगरी यार के साथ कई साल बाद बड़े पर्दे पर आएंगे नजर
February 18, 2025 | by Deshvidesh News