VIDEO: किताब और गाइड खोलकर नकल करते रहे छात्र, देखते रहे इनविजिलेटर्स, यूनिवर्सिटी ने मांगी सफाई
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. राज्य में परीक्षा के दौरान नकल के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. हालांकि इस तरह के मामलों को रोकने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई गंभीरता नजर नहीं आती है. यही कारण है कि परीक्षा के दौरान नकल का खेल थमने का नाम नहीं लेता है. ऐसा ही मामला सुपौल में सामने आया है, जहां के एक परीक्षा केंद्र पर छात्र किताब और गाइड खोलकर खुलेआम नकल करते नजर आए हैं. यह मामला सामने आने के बाद भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी ने कॉलेज प्रशासन से सफाई मांगी है.
बिहार की सरकार भले ही राज्य में नकल मुक्त परीक्षाओं का दावा करती हो लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिलकुल उलट है. सुपौल के एक परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने किताब और गाइड खोलकर के परीक्षा दी. नकल का यह वीडियो राघोपुर प्रखंड के केएन डिग्री कॉलेज का है.
बिहार के सुपौल में कॉलेज के छात्रों ने किताब और गाइड खोलकर दी परीक्षा, तमाशा देखते रहे परीक्षा निरीक्षक #Bihar | @bahugunasushil pic.twitter.com/rKWk2fKjn5
— NDTV India (@ndtvindia) January 31, 2025
बिना रोकटोक के कर रहे थे नकल
जानकारी के मुताबिक, केएन डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राएं बिना किसी रोकटोक के किताब और गाइड खोलकर खुलेआम नकल कर रहे थे. वहीं जिस इनविजिलेटर पर नकल रोकने की जिम्मेदारी थी वो नकल रोकने के बजाय यह तमाशा देख रहे थे. हालांकि इस मामले की सूचना मिलने पर मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे.
मीडिया पहुंचा तो मची अफरातफरी
मीडिया को देखकर के कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और इसके बाद अफरातफरी मच गई. छात्र-छात्राएं जल्दबाजी में अपनी नकल की सामग्री को छिपाने लगे.
प्रिंसिपल ने दी अजीबोगरीब दलील
इस मामले के बीच कॉलेज प्रिंसिपल ने दलील दी कि छात्रों को पढ़ने का समय नहीं मिला. उनका कहना था कि यदि मीडिया पर्सन पहले ही उनसे मिल लेते तो छात्र इस तरह की चोरी नहीं करते.
कॉलेज प्रशासन से 24 घंटे में मांगा जवाब
वीडियो सामने आने के बाद भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर ने इस पर केएन डिग्री कॉलेज से 24 घंटे में सफाई मांगी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सुपरटेक की 16 रुकी हुई परियोजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
आतिशी सिंह को पूरे दिन के लिए बाहर किया जाए… CAG, तस्वीर और हंगामे की पूरी कहानी
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
महाशिवरात्रि पर घर ले आएं ये चीजें, पूरे साल जमकर बरसेगी भगवान शिव की कृपा
February 14, 2025 | by Deshvidesh News