Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

VIDEO: किताब और गाइड खोलकर नकल करते रहे छात्र, देखते रहे इनविजिलेटर्स, यूनिवर्सिटी ने मांगी सफाई 

January 31, 2025 | by Deshvidesh News

VIDEO: किताब और गाइड खोलकर नकल करते रहे छात्र, देखते रहे इनविजिलेटर्स, यूनिवर्सिटी ने मांगी सफाई

बिहार की शिक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. राज्‍य में परीक्षा के दौरान नकल के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. हालांकि इस तरह के मामलों को रोकने को लेकर प्रशासनिक स्‍तर पर कोई गंभीरता नजर नहीं आती है. यही कारण है कि परीक्षा के दौरान नकल का खेल थमने का नाम नहीं लेता है. ऐसा ही मामला सुपौल में सामने आया है, जहां के एक परीक्षा केंद्र पर छात्र किताब और गाइड खोलकर खुलेआम नकल करते नजर आए हैं. यह मामला सामने आने के बाद भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी ने कॉलेज प्रशासन से सफाई मांगी है. 

बिहार की सरकार भले ही राज्‍य में नकल मुक्‍त परीक्षाओं का दावा करती हो लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिलकुल उलट है. सुपौल के एक परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने किताब और गाइड खोलकर के परीक्षा दी. नकल का यह वीडियो राघोपुर प्रखंड के केएन डिग्री कॉलेज का है.

बिना रोकटोक के कर रहे थे नकल

जानकारी के मुताबिक, केएन डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राएं बिना किसी रोकटोक के किताब और गाइड खोलकर खुलेआम नकल कर रहे थे. वहीं जिस इनविजिलेटर पर नकल रोकने की जिम्‍मेदारी थी वो नकल रोकने के बजाय यह तमाशा देख रहे थे. हालांकि इस मामले की सूचना मिलने पर मीडिया के लोग मौके पर पहुंचे. 

मीडिया पहुंचा तो मची अफरातफरी

मीडिया को देखकर के कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और इसके बाद अफरातफरी मच गई. छात्र-छात्राएं जल्‍दबाजी में अपनी नकल की सामग्री को छिपाने लगे. 

प्रिंसिपल ने दी अजीबोगरीब दलील

इस मामले के बीच कॉलेज प्रिंसिपल ने दलील दी कि छात्रों को पढ़ने का समय नहीं मिला. उनका कहना था कि यदि मीडिया पर्सन पहले ही उनसे मिल लेते तो छात्र इस तरह की चोरी  नहीं करते. 

कॉलेज प्रशासन से 24 घंटे में मांगा जवाब 

वीडियो सामने आने के बाद भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी के एग्‍जामिनेशन कंट्रोलर ने इस पर केएन डिग्री कॉलेज से 24 घंटे में सफाई मांगी है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp