Valentine’s Day 2025: पार्टनर के साथ बिताना चाहते हैं खास पल, तो इन 5 जगहों की सैर करने का बना सकते हैं प्लान
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

Valentine’s Day 2025: वैलेंटाइंस डे से पहले पूरा हफ्ता वैलेंटाइन वीक के रूप में मनाया जाता है. इस मौके पर कपल्स एकदूसरे से प्यार का इजहार करते हैं, प्यार के वादे करते हैं, एकदूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करते हैं, गिफ्ट्स लेकर आते हैं और साथ में घूमते-फिरते हैं. ऐसे में अगर आप भी पार्टनर के साथ कोई रोमांटिक ट्रिप (Romantic Trip) प्लान करने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां जानिए दिल्ली के आस-पास ऐसी कौनसी ट्रेवल डेस्टिनेशंस हैं जहां पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बनाया जा सकता है. वैलेंटाइंस डे के हफ्ते में प्लान की गई यह ट्रिप आप दोनों के लिए प्यार की यादों से भरी हुई होगी.
वैलेंटाइंस डे पर पार्टनर के साथ बनाएं ट्रिप का प्लान
आगरा
प्रेम की नींव पर खड़ा ताजमहल एक इमारत भर नहीं है बल्कि कहते हैं ताजमहल की हर एक शिला प्यार का पैगाम लिए हुए बनी है. पार्टनर के साथ आप आगरा की रोमांटिक ट्रिप प्लान कर सकते हैं. खासतौर से दिल्ली के लोग आगरा जाने का प्लान बना सकते हैं. आगरा दिल्ली से चंद घंटों की दूरी पर स्थित है.
मनाली
किसी ठंडी जगह का लुत्फ लेना है तो मनाली जा सकते हैं. कपल्स के लिए मनाली परफेक्ट स्पॉट है. मनाली की खूबसूरती दिल में तो उतर ही जाती है, साथ ही यहां प्यार भी खूब परवान चढ़ता है. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में आप मनाली का प्लान बना सकते हैं.
नैनीताल
भारत के सबसे मशहूर हिल स्टेशंस में से एक है नैनीताल. कपल्स के लिए यह परफेक्ट जगह है. यहां नाव की सवारी से लेकर एडवेंचर स्पॉर्ट्स तक में हिस्सा लिया जा सकता है. इसके अलावा, ट्रेकिंग के लिए भी यह जगह अच्छी है. आप अपने पार्टनर के साथ नैनीताल (Nainital) की खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं.
मसूरी
वैंलेंटाइंस वीक में कुछ एडवेंचरस करने का मन है तो पार्टनर के साथ मसूरी घूमने निकला जा सकता है. आप अगर देहरादून से होते हुए मसूरी निकल रहे हैं तो यहां पर स्कूटी पर घूमने निकल जाएं. इससे वादियों का भी पूरा मजा लिया जा सकता है और एकसाथ समय बिताया जा सकता है.
लैंडोर
मसूरी से कुछ ही दूरी पर लैंडोर है. मसूरी में जितना शोरगुल सुनाई पड़ता है उतना ही सुकून आपको लैंडोर में मिलेगा. लैंडोर में कुछ ही दुकाने और घर हैं. यहां अपने पार्टनर के साथ लोंग वॉक पर निकला जा सकता है. लैंडोर जाकर आप एकदसूरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Swiggy ने गुलाब के साथ भेजा मुफ्त का धनिया, सोशल मीडिया पर बताया इसका मजेदार कारण
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आप जानते हैं गुड़ और मखाना एक साथ खाने से क्या होता है?
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
Myntra पर खरीदें 5,999 रुपए से भी कम दाम में Puma के ट्रेंडी स्नीकर्स और अपैरल
February 17, 2025 | by Deshvidesh News