Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए अहम नोटिस जारी, आयोग ने जानें क्या कहा  

February 11, 2025 | by Deshvidesh News

UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए अहम नोटिस जारी, आयोग ने जानें क्या कहा 

UPSC Civil Services Prelims Exam 2025 Registration Deadline Extended: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में एक अहम नोटिस जारी किया है. आयोग ने यह नोटिस यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जारी किया है. आयोग ने नोटिस जारी कर बताया कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी गई है. अब सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2025 है. वहीं करेक्शन विंडो 19 फरवरी को खुलेगी और 25 फरवरी 2025 को बंद होगी. जो उम्मीदवार सिविल सेवा (P) -2025 और आईएफओएस (P) 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. UPSC CSE Prelims 2025: डायरेक्ट लिंक 

आवेदन करने से पहले उन्हें वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रोफ़ाइल बनानी होगी. OTR प्रोफ़ाइल लाइफ टाइम के लिए वैलिड होती है और जिन लोगों ने पहले से प्रोफ़ाइल बना रखी है, वे सीधे आवेदन पत्र भर सकते हैं. यह दूसरी बार है जब यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई है. इससे पहले आयोग ने सीएसई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2025 थी, जिसे बढ़ा दिया गया था.

UPSC CSE 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, स्टेप बाई स्टेप जाने कैसे भरा जाता है फॉर्म

आयोग ने अपने आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “सीएस(पी)-2025 और आईएफओएस(पी)-2025 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18.02.2025 (शाम 06:00 बजे) तक बढ़ा दी गई है. इसके अलावा, 7 दिनों की सुधार विंडो अब आवेदन विंडो बंद होने के अगले दिन से 7 दिनों की समाप्ति तक उपलब्ध रहेगी, यानी 19.02.2025 से 25.02.2025 तक.”

SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी पर आयोग का नोटिस जारी, लेटेस्ट अपडेट 

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कैसे करें (How to apply For UPSC Civil Services Prelims Exam 2025)

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध सिविल सेवा प्रारंभिक लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को ओटीआर प्रोफाइल बनाना होगा.

  • एक बार हो जाने के बाद, प्रोफाइल में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp