UPPSC PCS भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 200 पदों के लिए आवेदन आज से शुरू
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

UP PCS 2025 Registration: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा 2025 (PCS 2025) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग ने यूपी पीसीएस के लिए 200 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जो पिछले साल पीसीएस भर्ती से कम है. नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 20 फरवरी से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन का लिंक आज शाम तक आयोग की वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा. इसके बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. यूपी पीसीएस भर्ती 2025 के लिए 21 साल से 40 साल तक वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. UP PCS 2025 Registration: डायरेक्ट लिंक

UP PCS 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 है. वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान भी 24 मार्च 2025 करना होगा. यूपी पीसीएस आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 है.
रेलवे बंपर भर्ती, RRB मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड श्रेणियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ी
UP PCS 2025: अक्टूबर में होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के 2025 कैलेंडर के मुताबिक यूपी पीसीएस प्रीलिम्स 2025 परीक्षा का आयोजन इस साल 12 अक्टूबर को किया जाएगा. परीक्षा राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. इस भर्ती परीक्षा का उम्मीदवारों को लंबे समय से इंतजार है.
UP PCS 2025: आयु सीमा
यूपी पीसीएस भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
UP PCS 2025: डीएसपी और एसडीएम बनने का मौका
यूपी पीसीएस भर्ती के जरिए एसडीएम, डीएसपी बनने का मौका मिलता है. इसके साथ ही योग्य उम्मीदवारों को सब रजिस्ट्रार ट्रांसपोर्ट, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला ऑडिट ऑफिसर और सीनियर लेक्चरर जैसे पदों पर नियुक्तियां होती हैं.
यूपीपीएससी एसीएफ आरएफओ भर्ती 2025
आयोग ने यूपी पीसीएस परीक्षा के साथ ही सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा (UPPSC ACF RFO) भर्ती के लिए भी वैकेंसी निकाली है. सहायक वन संरक्षक पद के लिए 10 पद है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ट्रैफिक जाम की टेंशन खत्म, अब मार्केट में आई उड़ने वाली कार, इतनी कीमत में हवा से कराएगी बातें
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
13 मार्च से शुरू होगी CUET PG की कंप्यूटर आधारित परीक्षा, जानिए पूरी डिटेल
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
पाकिस्तान : पंजाब में किसानों से बिजली बिल वसूलने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती, गवर्नर का सरकार पर आरोप
February 7, 2025 | by Deshvidesh News