UPPSC Exam 2025: यूपी स्टाफ नर्स मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 23 फरवरी को परीक्षा, डाउनलोड लिंक यहां
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

UPPSC Staff Nurse Mains Admit Card 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपीपीएससी स्टाफ नर्स मेंस एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार यूपी स्टाफ नर्स आयुर्वेद (मेल/ फीमेल) मेन लिखित परीक्षा 2023 में भाग लेने जा रहे हैं, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार ही इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे. UPPSC Staff Nurse Admit Card 2023: लिंक
परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ वैलिड आईडी प्रूफ की ओरिजनल और फोटोकॉपी को साथ लेकर जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा.
रेलवे बंपर भर्ती, RRB मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड श्रेणियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ी
23 फरवरी को लखनऊ में होगी परीक्षा
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स मुख्य परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2025 को किया जाएगा. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन परीक्षा भवन (ग्राउंड फ्लोर), यूपीपीएससी कैंप ऑफिस, सेक्टर डी, अलीगंज, लखनऊ में किया जाएगा.
डेढ़ घंटे पहले रिपोर्ट करें
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एग्जाम शुरू होने से लगभग 1 घंटे 30 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा. एंट्री गेट निर्धारित समय से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
नर्स के 2 हजार से अधिक पद
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स भर्ती 2023 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अगस्त 2023 से शुरू की गई थी, जो 20 सितंबर 2023 तक चली थी. इस भर्ती अभियान के जरिए यूपी में स्टाफ नर्स के कुल 2, 240 पदों को भरा जाना है.
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स मेंस एडमिट कार्ड 2023 (How to download UPPSC Staff Nurse Mains Admit Card 2023)
यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर “What’s New” सेक्शन पर जाएं.
इसके बाद “UPPSC Staff Nurse Mains Admit Card 2024” लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें.
ऐसा करने के साथ ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
डाइट और जिम जाकर भी वजन कम नहीं हो रहा है कम तो बस ये 3 योगासन आज से शुरू कर दें, 30 दिन में पतले होने लगेंगे आप
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
जब ऐश्वर्या राय ने बताया था कैसा होना चाहिए उनका पति, पागलपन की हद तक प्यार करने वाला हो,अमुल्य और दुर्लभ, इस दिखावे भरी दुनिया में…
February 10, 2025 | by Deshvidesh News