UP Polytechnic प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन शुरू, JEECUP परीक्षा 20 से 28 मई तक, शुल्क, एज क्राइटेरिया के साथ अन्य डिटेल यहां
January 16, 2025 | by Deshvidesh News

JEECUP 2025 Registration: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल (Polytechnic), उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने पॉलिटेक्निक और पोस्ट डिप्लोमा इंडस्ट्रियल सेफ्टी कोर्स में प्रवेश के लिए यूपीजेईई 2025 यानी उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPJEE 2025) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड परीक्षा पास कर चुके या बोर्ड में भाग लेने वाले स्टूडेंट यूपीजेईई 2025 के लिए jeecup.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यूपी पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन करने के लिए 1 जुलाई 2025 को स्टूडेंट की उम्र कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए. इसका मतलब है कि उसका जन्म 1 जुलाई 2011 को या उससे पहले हुआ होना चाहिए.
जेईईसीयूपी 2025 परीक्षा देने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये है.
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है. वहीं फॉर्म सुधार विंडो 1 मई को खुलेगी और 6 मई को बंद होगी. जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड 14 मई को जारी किया जाएगा.
यूपी पॉलिटेक्निक की परीक्षा 20 मई से
यूपीजेईई ग्रुप ए, ई, बी, सी, डी, एफ, जी, एच, आई, एल और के1 से के8 के लिए परीक्षा 20 मई को शुरू होगी और 28 मई को समाप्त होगी.
यूपीजेईई 2025 परीक्षा पैटर्न
यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगी. इन प्रश्नों के चार विकल्प होंगे, और केवल एक उत्तर सही होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को चार अंक मिलेंगे. हालांकि परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. अगर किसी स्टूडेंट के दो उत्तर सही पाए जाते हैं या प्रश्न गलत है तो प्रश्न का प्रयास करने पर पूरे अंक मिलेंगे.
जून में आएगा रिजल्ट
शेड्यूल के मुताबिक जेईईसीयूपी आंसर-की 2 जून को जारी होगा, जिसपर आपत्तियां 4 जून 2025 तक दर्ज की जा सकेंगी. आपत्तियों के समाधान के बाद काउंसिल द्वारा जेईईसीयूपी 2025 रिजल्ट की घोषणा 10 जून 2025 को की जाएगी.
31 जुलाई को प्रवेश की अंतिम तिथि
जेईईसीयूपी 2025 रिजल्ट के बाद यूपी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी. इस साल यूपीजेईई 2025 काउंसलिंग का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के टॉप पॉलिटेक्निक कॉलेजों (Top Polytechnic Colleges in UP) में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई है.
RELATED POSTS
View all