Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

UP Budget Session: जब विधानसभा में बोलने लगे सपा के ‘योगी’, तो गूंज उठे ठहाके, जानें हुआ क्या 

February 19, 2025 | by Deshvidesh News

UP Budget Session: जब विधानसभा में बोलने लगे सपा के ‘योगी’, तो गूंज उठे ठहाके, जानें हुआ क्या

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी विधायक स्वामी ओमवेश जब अपना सवाल पूछने खड़े हुए तो सदन ठहाकों से गूंज उठा. बिजनौर से सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने जैसे ही खुद को समाजवादी पार्टी का योगी कहां, वहां मौजूद सदस्य हंस पड़े. एक सदस्य ने चुटकी लेते हुए यहां तक कह दिया कि सही है, बहुत बढ़िया.

स्वामी ओमवेश की बातों पर लगे ठहाके

 सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने महत्वपूर्ण मुद्दे पर अनुपूरक प्रश्न पूछे जाने के लिए मौका दिए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद दिया. अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से कहा कि वह परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते है कि उनको अनेकों महाकुंभों में त्रिवेणी में डुबकी लगाने की आयु प्रदान करें. उनकी ये बात सुनते ही सदन में बैठे सदस्य फिर से हंस पड़े. सपा विधायक की बात सुनकर खुद विधानसभा अध्यक्ष भी अपनी हंसी नहीं रोक सके. स्वामी ओमवेश ने अनेकों महाकुंभों वाली बात फिर से दोहराई. 

(यूपी विधानसभा में स्वामी ओमवेश)

(यूपी विधानसभा में स्वामी ओमवेश)

“आप महाना से महान बन गए”

स्वामी ओमवेश ने चांदपुर में सड़क बनने को मंजूरी दिए जाने की बात कहकर संसदीय कार्यमंत्री का जिक्र करते हुए विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि आपने भी हामी भरी है तो आप उठाना जय और मैं कहूंगा जय. कह दो आपकी जय. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा में आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती का चित्र लगाकर सतीश महाना ने जो एतिहासिक और साहसिक काम किया है इसके बाद वह महाना से महान बन गए हैं. उनकी बात सुनकर विधानसभा अध्यक्ष ने सपा विधायक से हंसते हुए कहा कि इससे उनके बोलने का समय नहीं बढे़गा. उनकी बात सुनकर वहां मौजूद सदस्य हंस पड़े.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp