Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

UP BEd JEE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 20 अप्रैल में होगी परीक्षा, डायरेक्ट लिंक से अप्लाई करें 

February 18, 2025 | by Deshvidesh News

UP BEd JEE 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 20 अप्रैल में होगी परीक्षा, डायरेक्ट लिंक से अप्लाई करें

UP BEd JEE 2025: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश जॉइंट बी.एड.एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे लास्ट डेट से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 मार्च 2025 है. आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा. एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले सभी डॉक्यूमेंट्स और अपनी योग्यता की जांच कर लें. सामान्य, ओबीसी वर्ग के साथ अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 1,400 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग को 700 रुपये का भुगतान करना होगा.

आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट 8 मार्च 2025 है, लेकिन लेट फीस के साथ 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. एडमिट कार्ड 14 अप्रैल को जारी  किया जाएगा. वहीं यूपी बीएडी जेईई 2025 परीक्षा का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को किया जाएगा. हालांकि विश्वविद्यालय परीक्षा की तारीखों में बदलाव भी कर सकता है. बात दें कि यूपी बीएडी जेईई के तहत 22 यूनिवर्सिटी आती हैं. प्रदेश में लगभग 2300 कॉलेज एफिलेटेड हैं. 

ये भी पढ़ें-IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल में अप्रेंटिस के 457 पदों पर मौका, UP, बिहार सहित कई राज्यों में होगी पोस्टिंग, ऐसे करें फटाफट अप्लाई

UP BEd JEE 2025: जरूरी योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ साइंस, सोशल साइंस या ह्यूमैनिटीज में बैचलर या पीजी डिग्री हो. बीई/बीटेक उम्मीदवार के लिए न्यूनतम 55% अंकों के साथ मैथ और साइंस में स्पेशलाइजेशन चाहिए. वहीं एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए प्रासंगिक स्पेशलाइजेशन के साथ बैचलर या पीजी या बीई/बीटेक हो. 

UP BEd JEE 2025: महत्वपूर्ण तारीख

यूपी बीएड जेईई 2025 आवेदन की अंतिम तिथिः 8 मार्च 2025 को 

विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथिः 15 मार्च 2025

एडमिट कार्ड जारी होंगेः 14 अप्रैल 2025 को 

परीक्षा की संभावित तिथिः 20 अप्रैल 2025 को 

Pariksha Pe Charcha 2025 अंतिम एपिसोड, CBSE, UPSC और आईआईटी टॉपर की सक्सेस स्टोरी, एग्जाम वरीयर से एग्जाम वॉरियर बनने की Ninja Techniques

UP BEd JEE 2025 के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा. 

  • होमपेज पर, रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन होने पर अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें.

  • एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • इसके बाद में फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

UP BEd JEE 2025 एग्जाम पैटर्न

यूपी बी.एड जेईई 2025 एंट्रेंस एग्जाम संभावित रूप से 20 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पत्र होंगे. मार्किंग योजना पिछले साल की तरह ही होगी, जिसमें हर सही आंसर के लिए दो नंबर दिए जाएंगे और हर गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp