UP : संभल का मोहम्मद उस्मान पाकिस्तान में हुआ गिरफ्तार, लाहौर जेल में है बंद
February 15, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के संभल का रहने वाला एक व्यक्ति उस्मान पाकिस्तान में पकड़ा गया है और वर्तमान में लाहौर की सेंट्रल जेल में बंद है. उस्मान को साल 2024 में पाकिस्तान में एक मामले में पकड़ा गया था. केंद्र सरकार ने संभल पुलिस से इसकी जानकारी मांगी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह पाकिस्तान में कैसे पहुंचा.
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से मोहम्मद उस्मान नाम के व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी गई है. वह संभल के दीपा सराय का रहने वाला है और 2012 से फरार है. परिवार वालों ने बताया कि वह पहले भी 2000 के आसपास फरार हुआ था और अब पाकिस्तान की लाहौर सेंट्रल जेल में बंद है.
संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि दीपा सराय के रहने वाले सनाउल हक की 23 सितंबर 2019 को अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी. मोहम्मद उस्मान के बारे में जानकारी की पुष्टि की गई है, जिसका परिवार संभल में रहता है. वह 2012 से फरार है, जिसकी जानकारी केंद्र सरकार को भेज दी गई है. हालांकि, एसपी ने कहा कि मोहम्मद उस्मान की निजी जानकारी साझा नहीं की जा सकती है.
मोहम्मद उस्मान की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी मिली है कि वह पाकिस्तान में 16 दिसंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया था और उसकी उम्र लगभग 46 साल है. हालांकि, यह जानकारी नहीं मिली है कि वह पाकिस्तान में कैसे पहुंचा? गिरफ्तारी की जानकारी जेल में बंद होने के बाद मिली है.
दीपा सराय निवासी मौलाना आसिम उमर उर्फ सनाउल हक उर्फ शन्नू की मौत 2019 में अमेरिका और अफगानिस्तान के संयुक्त हमले में हुई थी. वह अलकायदा से जुड़ा था और 1992 के बाद से लापता था. पुलिस को शक है कि वह उसी समूह के साथ जुड़ा हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
“भारत के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन…”: भारत को 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग रोकने पर ट्रंप
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीट मुस्तफाबाद पर कैसे जीते बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट? AAP क्यों हारी
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
निरहुआ ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, गले में पीला गमछा डाले हाथ जोड़कर प्रार्थना करते आए नजर
February 8, 2025 | by Deshvidesh News