UGC NET 2024 परीक्षा पोंगल पर भी होगी, 15 और 16 जनवरी के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

UGC NET 2024 Exam on Pongal: यूजीसी नेट 2024 दिसंबर परीक्षा 3 जनवरी से शुरू है, जो 16 जनवरी 2025 तक चलेगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 और 16 जनवरी 2025 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. 15 और 16 जनवरी को देश के दक्षिण भाग में पोंगल का त्योहार मनाया जा रहा है. यूजीसी नेट परीक्षा पोंगल के दिन भी आयोजित की जाएगी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्य के कई सांसदों ने पोंगल त्योहार की वजह से एनटीए से 15-16 जनवरी को होने वाली नेट परीक्षा को स्थगित करने का अनुरोध किया है. भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर “तमिलों के प्रति पूरी तरह से असंवेदनशीलता” दिखाने का आरोप लगाते हुए, डीएमके सांसद कनिमोझी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर उनसे परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया है.
एनटीए ने यह एडमिट कार्ड 30 से अधिक विषयों की परीक्षा के लिए जारी किया गया है. 15 और 16 जनवरी को नेट की 30 से अधिक विषयों की परीक्षा होनी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी. नेट परीक्षा 85 विषयों के लिए होगी. नेट परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है.
यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How To Download UGC NET 2024 December Admit Card)
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘UGC NET December 2024: Click here to download admit card’ लिंक पर क्लिक करें.
नए पेज स्क्रीन पर खुलेगा.
अब यहां लॉगिन क्रेंडिशियल दर्ज करें.
ऐसा करने पर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा वाले दिन इसे जरूर लेकर जाएं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मुंबई में 20 वर्षीय लड़की से ऑटो ड्राइवर ने किया रेप, प्राइवेट पार्ट में मिले ब्लेड और पत्थर; जानें पूरा मामला
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
इलाहाबाद चमक रहा है… चलती ट्रेन से यात्री ने दिखाया महाकुंभ का ऐसा जगमगाता नज़ारा, Video देख आपका दिल खुश हो जाएगा
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
बजट सेशन LIVE: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आज पेश करेंगी आर्थिक सर्वेक्षण
January 31, 2025 | by Deshvidesh News