TVF के ‘गर्लीयापा’ चैनल पर आ रहा है नया शो ‘मेडिकल ड्रीम्स’, ट्रेलर देख हो जाएंगे इमोशनल
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

TVF (द वायरल फीवर) हमेशा से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है. अपनी शानदार और दिल को छू लेने वाली कहानियों के लिए मशहूर यह प्लेटफॉर्म, एक बार फिर दर्शकों के लिए नया और प्रेरणादायक शो लेकर आ रहा है- ‘मेडिकल ड्रीम्स’. इस शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें NEET परीक्षार्थियों की संघर्षभरी यात्रा को दर्शाया गया है. इस शो को TVF के लोकप्रिय चैनल ‘गर्लीयापा’ के तहत रिलीज किया जाएगा.
तीन NEET उम्मीदवारों की कहानी
‘मेडिकल ड्रीम्स’ तीन NEET परीक्षार्थियों- श्री, ध्वनि और समर्थ की कहानी है, जो अलग-अलग पारिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि से आते हैं. NEET, जो देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, उसमें सफलता पाने के लिए छात्रों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इस कठिन यात्रा में उनका मार्गदर्शन करने वाले हैं सुब्रत सिन्हा, जो एलन कोचिंग के एक सम्मानित बायोलॉजी शिक्षक हैं. उनकी प्रेरणादायक शिक्षण शैली छात्रों को न केवल परीक्षा में सफल होने के लिए बल्कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करती है.
संघर्ष, आत्म-संस्कार और सफलता की कहानी
यह शो सिर्फ परीक्षा की तैयारी की कहानी नहीं है, बल्कि यह संघर्ष, आत्म-संस्कार और सफलता की यात्रा को दिखाता है. यह एक कमिंग-ऑफ-एज कहानी है, जो बताती है कि कैसे ये छात्र अपने हालातों से समझौता करने के बजाय मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार करने का प्रयास करते हैं. इसके अलावा, TVF ने Amazon MX Player के इवेंट में तीन और बड़े शोज़ की घोषणा कर दी है- Half CA सीजन 2, Who’s Your Gynac? सीजन 2, और Sixer सीजन 2.
TVF की यह नई पेशकश ‘मेडिकल ड्रीम्स’ यकीनन युवा दर्शकों को खूब पसंद आएगी और एक बार फिर साबित करेगी कि TVF क्यों दर्शकों की नब्ज को सबसे बेहतर तरीके से समझता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पराठे और पानी के यूपीआई पेमेंट ने… सैफ मामले में आरोपी तक पुलिस कुछ यूं पहुंची, पढ़ें गिरफ्तारी की पूरी इनसाइड स्टोरी
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
इस एक्टर पर था सुष्मिता सेन को तगड़ा क्रश, पॉकेट मनी से पोस्टर्स खरीद कर सजाती थी कमरा, बाद में उसकी हीरोइन बन दी हिट फिल्म
March 3, 2025 | by Deshvidesh News
डिपोर्टेशन पहली बार नहीं हो रहा, विदेशमंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में गिनवाई पूरी लिस्ट
February 6, 2025 | by Deshvidesh News