Stock Market Today: शेयर बाजार में बंपर तेजी, अदाणी ग्रुप के शेयरों में 11% से अधिक का उछाल
January 14, 2025 | by Deshvidesh News

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में जारी बिकवाली पर आज ब्रेक लग गया. पिछले चार सत्र में भारी गिरावट के बाद मंगलवार, 14 जनवरी को शेयर बाजार में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. बीएसई सेंसेक्स 5.74 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 76,335.75 के स्तर पर खुला. वहीं, एनएसई निफ्टी 79.95 अंकों की तेजी के साथ 23,165.90 पर खुला.
बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 449.48 अंक चढ़कर 76,779.49 अंक पर पहुंच गया, जबकिएनएसई निफ्टी 141.25 अंक की बढ़त के साथ 23,227.20 अंक पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान बाजार में सकारात्मक रुझान बना हुआ है.
अदाणी पावर 11% से अधिक उछला
अदाणी ग्रुप के सभी शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा तेजी अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में देखी जा रही है. आज अदाणी पावर 11% से अधिक उछल चुका है.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एनटीपीसी, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे. एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर में नौ प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई.टेक महिन्द्रा, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर भी नुकसान में रहे.
चार दिन की गिरावट में डूब गए निवेशकों के 24.69 लाख करोड़ रुपये
शेयर बाजार में पिछले चार दिन से जारी तगड़ी बिकवाली के बीच निवेशकों को कुल 24.69 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इसके साथ ही चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में कुल 1,869.1 अंक यानी 2.39 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है.
बाजार में चौतरफा बिकवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में 1,048.90 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. अकेले सोमवार को ही निवेशकों की पूंजी में 12.61 लाख करोड़ रुपये की बड़ी गिरावट आई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
1 गिलास खाली पेट पी लें इस हर पत्ते का रस, पलट जाएगी पूरे शरीर की काया, इन लोगों को जरूर करना चाहिए सेवन
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
हर जगह मिलेगी सफलता अगर आज से ये रामबाण तरीका अपना लिया, हर कोई पूछेगा कामयाबी का राज
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
इस बजट से कैसे निर्मला सीतारमण ने एक ही बार में बिहार को दिल्ली को साध लिया, यहां समझिए हर एक बात
February 1, 2025 | by Deshvidesh News