Stock Market Today: ट्रंप 2.0 की शुरुआत के बाद उछला शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाई छलांग
January 21, 2025 | by Deshvidesh News

Stock Market Opening: आज, 21 जनवरी 2025 को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद वैश्विक बाजारों में उत्साह का असर भारतीय बाजारों पर भी देखा जा रहा है. BSE सेंसेक्स 188.28 अंकों की बढ़त के साथ 77,261.72 पर खुला, जो कि 0.24% की तेजी को दर्शाता है. वहीं, NIFTY 50 ने भी 76.90 अंकों की बढ़त के साथ 23,421.65 पर शुरुआत की, जो 0.33% की तेजी है.
निवेशकों को उम्मीद है कि ट्रंप के नए कार्यकाल में व्यापारिक नीतियों में सुधार और वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी, जिसका फायदा भारतीय बाजारों को भी मिलेगा.
डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे मजबूत
डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को मजबूत शुरुआत के साथ 28 पैसे की बढ़त के साथ 86.29 पर खुला. यह बढ़त डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के कारण आई है. ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, रुपया सोमवार को 86.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ के बाद डॉलर इंडेक्स में 1% तक की गिरावट आई और यह 108 के नीचे फिसल गया.
अदाणी ग्रुप के कई शेयरों में तेजी
अदाणी ग्रुप के कई शेयर आज हरे निशान में खुले हैं. शुरुआती कारोबार में खासकर सीमेंट कंपनियों एसीसी 2 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट के शेयर 1.6% से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा, अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर और एनडीटीवी के शेयरों में भी बढ़त देखी गई.
वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही.बीते दिन बीएसई सेंसेक्स 454 अंक (0.59%) जबकि एनएसई निफ्टी 23,344.75 अंक (0.61%) की बढ़त के साथ बंद हुआ.
RELATED POSTS
View all