Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने की रिकवरी, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद
January 8, 2025 | by Deshvidesh News

भारतीय बेंचमार्क सूचकांक बुधवार के कारोबारी दिन वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों के बीच सपाट बंद हुआ. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.06 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 78,148.49 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान, एक समय यह 712.32 अंक तक लुढ़क गया था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.95 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 23,688.95 अंक पर बंद हुआ.
सेक्टोरल फ्रंट पर आईटी और एफएमसीजी सेगमेंट हरे निशान में बंद हुए जबकि ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, मेटल और रियलिटी सेक्टर में बिकवाली देखी गई.
बैंक निफ्टी 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद
बैंक निफ्टी 367.10 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,835 पर बंद हुआ.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 598.70 अंक या 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,270.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 307.80 अंक या 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,365.65 पर बंद हुआ.
बीएसई पर 1,390 शेयर हरे और 2,582 शेयर लाल निशान में बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1,390 शेयर हरे और 2,582 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 94 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बाजार के जानकारों के अनुसार, “आर्थिक विकास के अनुमानों में कमी और तीसरी तिमाही के आंकड़ों से पहले सतर्कता ने बाजार में अस्थिरता बढ़ा दी है. हालांकि, बाजार में दिन के निचले स्तर से सुधार देखा गया, क्योंकि बीटन डाउन ब्लू-चिप शेयरों में वृद्धि हुई और आगामी बजट में सरकार द्वारा सुधारों की उम्मीद की गई.”
जानकारों ने बताया, “अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में वृद्धि और फेड द्वारा कम ब्याज दरों में कटौती की आशंका के कारण निकट अवधि की धारणा कमजोर रहने की संभावना है.”
ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, एसबीआई, जोमैटो, टाइटन, टाटा स्टील और एमएंडएम टॉप लूजर्स थे. वहीं, टीसीएस, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावरग्रिड, नेस्ले इंडिया और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स थे.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 7 जनवरी, मंगलवार को 1,491.46 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेचे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
बेंगलुरु में होटल की छत पर महिला से गैंगरेप, सभी 4 आरोपी गिरफ्तार
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली हिंदी फिल्म, बॉलीवुड के इस विलेन संग किया था डेब्यू, मूवी ने बजट से दोगुना की कमाई, फिर भी हुई फ्लॉप
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
अब विदेशी भी उठा सकेंगे कटहल का स्वाद, जानें किस जगह से किया जाएगा एक्सपोर्ट
February 27, 2025 | by Deshvidesh News