Stock Market Crash: शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1000 अंक लुढ़का, निवेशकों के 6 लाख करोड़ डूबे
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

Stock Market Crash Today: भारतीय शेयर बाजार आज ,28 फरवरी भारी गिरावट के साथ खुला. शेयर बाजार खुलते ही क्रैश हो गया. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) दोनों 1% से ज्यादा लुढ़क गए. सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स (Sensex) 1,027.60 अंक (1.38%) लुढ़ककर 73,584.83 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी (Nifty 50) 315.60 अंक (1.40%) गिरकर 22,229.45 पर ट्रेड कर रहा है. इस गिरावट के पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं, जिनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का नया टैरिफ ऐलान, विदेशी निवेशकों (FII) की लगातार बिकवाली और भारत की तीसरी तिमाही (Q3) जीडीपी आंकड़े जारी होने का असर शामिल है.
आज प्री-ओपनिंग सेशन में ही बाजार पर दबाव देखने को मिला. सेंसेक्स 410.66 अंक गिरकर 74,201.77 पर खुला वहीं, निफ्टी 50 भी 111.65 अंक फिसलकर 22,433.40 पर खुला. इसके बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई. शुरुआती कारोबार में गिरावट और बढ़ गई. सेंसेक्स 753.11 अंक यानी 1.01% की गिरावट के साथ 73,859.32 पर और निफ्टी भी 228.35 अंक यानी 1.01% की गिरावट के साथ 22,316.70 पर ट्रेड कर रहा था.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
निफ्टी IT इंडेक्स 3% तक गिरा और ऑटो सेक्टर भी लगभग 2% फिसला. वहीं, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट से बाजार पर भारी दबाव बना हुआ है.
बाजार में गिरावट की 3 बड़ी वजहें
- अमेरिका का टैरिफ फैसला: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा से आयात पर नए टैरिफ लागू करने का ऐलान किया. इससे वैश्विक बाजारों में दबाव बढ़ा और भारतीय बाजार पर भी असर दिखा.
- विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली: विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार भारतीय बाजारों में बिकवाली कर रहे हैं, जिससे गिरावट तेज हो रही है.
- भारत की तीसरी तिमाही (Q3) GDP डेटा का इंतजार: देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े नए आंकड़े जारी होने वाले हैं जो बाजार को प्रभावित कर रहे हैं. निवेशक भारत की तीसरी तिमाही (Q3) GDP रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिससे बाजार में अनिश्चितता बनी हुई है
BSE का कुल मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये गिरा
शेयर बाजार में गिरावट की वजह से BSE में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 5.8 लाख करोड़ रुपये घटकर 387.3 लाख करोड़ रुपये हो गया.
शेयर बाजार में लगातार 8वें दिन गिरावट जारी
आज शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट का 8वां दिन है.आज के दिन सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और मारुति सबसे ज्यादा नुकसान में रहे. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज और HDFC बैंक ही बढ़त बनाने वाले स्टॉक्स में शामिल रहे,
बीते दिन गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 556.56 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. कल सेंसेक्स सिर्फ 10.31 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 74,612.43 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 2.50 अंक गिरकर 22,545.05 पर बंद हुआ.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
UP: ये कैसी सनक! शादी के लिए किया मना तो नाबालिग पर कर दिया हमला
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
जब शाहरुख खान ने सलमान खान का फिल्म से कटवाया था पत्ता, राकेश रोशन को इस फिल्म में खुद को कास्ट करने के लिए यूं मनाया
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
क्या होता है ग्रे डिवोर्स, जिसके तहत वीरेंद्र सहवाग और आरती कर सकते हैं समझौता, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने भी चुनी थी यह रहा
January 29, 2025 | by Deshvidesh News