Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

Squid Game 3 देखने का बस करना होगा इतने महीनों का इंतजार, स्क्विड गेम 2 के 36 दिनों बाद नेटफ्लिक्स ने किया रिलीज डेट का ऐलान 

January 31, 2025 | by Deshvidesh News

Squid Game 3 देखने का बस करना होगा इतने महीनों का इंतजार, स्क्विड गेम 2 के 36 दिनों बाद नेटफ्लिक्स ने किया रिलीज डेट का ऐलान

स्क्विड गेम नेटफ्लिक्स की जानी मानी सीरीज है, जिसके दूसरे सीजन का प्रीमियर 36 दिन पहले 26 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जिसे ऑडियंस द्वारा मिक्स रिव्यू मिला था. वहीं इसी के साथ गलती से सीजन 3 की रिलीज डेट का ऐलान भी हो गया था. लेकिन अब मेकर्स ने नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर स्क्विड गेम सीजन 3 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जो वायरल हो रहा है. शेयर किए गए पोस्टर में गुलाबी रंग के कपड़े पहने एक नकाबपोश गार्ड को ट्रेडमार्क ग्रीन जंप सूट पहने एक मृत खिलाड़ी को धनुष से सजे ताबूत में घसीटते हुए दिखाया गया है, जो शो के सीजन 2 में विवरण को दिखाया गया. 

एक  इसे जारी करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अंतिम राउंड के लिए (सर्कल इमोजी) दबाएँ। 27 जून को स्क्विड गेम सीज़न 3 देखें। #NextOnNetflix।” इसके अलावा अन्य पोस्ट में स्क्विड गेम 3 के कुछ सीन्स की झलक देखने को मिली है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, स्क्विड गेम के फाइनल सीजन के लिए आपको कोई भी चीज तैयार नहीं कर सकती! 27 जून को स्क्विड गेम सीजन 3 देखें. इस ऐलान के बाद फैंस ने अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp