Sky Force Box Office Collection Day 3: गणतंत्र दिवस पर स्काई फोर्स ने 3 दिनों में सबसे ऊंची उड़ान, बनाया रिकॉर्ड!
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

Sky Force 3 Days Box Office Collection: अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, निमरत कौर और सारा अली खान की लेटेस्ट फिल्म स्काई फोर्स ने 50 करोड़ का आंकड़ा तीन दिन में पार कर 2025 का नया रिकॉर्ड बना दिया है. वहीं 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म के कलेक्शन में बीते दो दिनों के मुकाबले उछाल देखने को मिला है, जिसके चलते अब फिल्म 160 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने आधी कमाई दुनियाभर में तो 3 दिनों में वसूल ही ली है. हालांकि अभी हिट होने के लिए फिल्म को 100 करोड़ का आंकड़ा भारत में पार करना पड़ेगा, जिससे अभी फिल्म काफी दूर है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन 12.25 करोड़ की ओपनिंग फिल्म ने की थी. इसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 22 करोड़ रहा. तीसरे दिन फिल्म की कमाई 27.50 करोड़ हो पाई है. इसके चलते भारत में कलेक्शन 61.75 करोड़ हुआ है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 70 से 80 करोड़ के बीच पहुंच पाया है.
गौरतलब है कि अक्षय कुमार के करियर की आखिरी हिट 2021 में आई फिल्म सूर्यवंशी थी, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. वहीं 293 करोड़ की कमाई दुनियाभर में फिल्म ने हासिल की थी. जबकि बजट केवल 160 करोड़ था. हालांकि बीते कुछ साल में अक्षय कुमार की खेल खेल में, सरफिरा, बड़े मियां छोटे मियां, मिशन रानीगंज, सेल्फी, राम सेतु, रक्षाबंधन, सम्राट पृथ्वीराज और बच्चन पांडे है.
बता दें कि जब से स्काई फोर्स का ट्रेलर लॉन्च हुआ है. तब से फिल्म की तुलना ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर से की जी रही है, जो पिछले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में आई थी. वहीं 250 करोड़ के बजट में फिल्म ने 358.83 करोड़ की कमाई करके सुपरहिट फिल्मों में नाम दर्ज किया था. वहीं स्काई फोर्स की बात करें तो यह 1965 इंडिया पाकिस्तान वॉर के इवेंट्स को दिखाती है. जबकि आईएफ ऑफिसर टी विजया के रोल में वीर पहाड़िया का यह डेब्यू है. वहीं अक्षय कुमार केओ आहूजा के रोल में नजर आ रहे हैं.
RELATED POSTS
View all